जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी का दबदबा देखने को मिला
जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। सपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने जहां 9 क्षेत्रों में जीत का परचम लहराया है वहीं सपाई विचारधारा के 02 निर्दलिय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज कराई है। जिले में कमजोर दिख रही बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बराबर खड़ी नजर आयी है।औरैया में 23 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भाजपा-बसपा ने 23-23 तो सपा ने 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे जबकि एक क्षेत्र स्वतंत्र छोड़ दिया था। सोमवार की शाम तक जारी मतगणना के नतीजों/रुझानों के अनुसार सपा के खाते में 10, भाजपा के खाते में 5, बसपा के खाते में 4 तो 4 क्षेत्रों में निर्दलीय प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर बताए गए हैं। जिले में भाजपा, सपा, बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच हुए मुकाबले में बिधूना प्रथम से कमल सिंह दोहरे भाजपा, द्वितीय से अवनेश कुमार चक सपा व तृतीय से गोमती देवी बेरिया सपा, अजीतमल प्रथम से निशा राय दोहरे बसपा, द्वितीय से विश्वजीत सिंह सेंगर सोनू भाजपा व तृतीय से बृजराज किशोर उर्फ आशू पाल बसपा, औरैया प्रथम से वन्दना गौतम बसपा, द्वितीय से कर्मवीर सिंह कुशवाह भाजपा, तृतीय से प्रियंका दुबे भाजपा व चतुर्थ से गुलनाज बेगम सपा विजेता रहे। एरवाकटरा प्रथम से अखिलेश यादव कल्लू निर्दलीय, द्वितीय से सरोज यादव सपा व तृतीय से शैलेन्द्र यादव निर्दलीय ने जीत दर्ज कराई।अछल्दा प्रथम से भरत दोहरे खन्ना सपा, द्वितीय से विमला देवी दोहरे सपा व तृतीय से ऊषा दिवाकर सपा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर विजयी हुए हैं।भाग्यनगर तथा सहार ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य पद के अधिकांश वार्ड में देर रात तक मतगणना का कार्य पूरा नहीं हो सका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know