नेशनल यूथ वॉलिंटियर ब्लॉक भाग नगर नेहरू युवा केंद्र गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर काढा एवं दवाइयां किट वितरण किए
*नेशनल यूथ वॉलिंटियर ब्लॉक भाग्यनगर नेहरू युवा केंद्र गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क,सेनीटाइजर,काढ़ा एवं दवाइयां किट वितरण किए*
आज ग्राम हरि के पुरवा में सभी ग्रामवासी को सामग्री वितरण की गई जिसमें मास्क सैनिटाइजर काढ़ा एवं दवाइयां किट आदि लोगों को वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राम मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी औरैया विशिष्ट अतिथि जी चंद्रकांति मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा औरैया प्रतिभा कठेरिया जिला मंत्री भाजपा औरैया सीएससी प्रभारी रामगोपाल बाजपेई हरी का पूर्वा जगमोहन सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा दिबियापुर अनुराग दीक्षित मंडल मंत्री भाजपा दिबियापुर औरैया विंदेश्वरी कठेरिया आंगनवाड़ी प्रभारी हरी का पुरवा भीमकुमारी आशा हरी का पुरवा अनीशा आशा ककोर बुजुर्ग सच्चिदानंद राजपूत मंडल उपाध्यक्ष भाजपा दिबियापुर औरैया आपका अपना गौरव कुमार कठेरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक (नेशनल यूथ वॉलिंटियर) ब्लॉक भाग्यनगर नेहरू युवा केंद्र संगठन औरैया उत्तर प्रदेश खेल विभाग दिल्ली आदि लोगों ने गांव में सामग्री वितरण की और लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know