चुनावी रंजिश में धमकियां मिलना हुई शुरू
चुनावी रंजिश से फर्जी मुकदमे में फ़साने की देते है धमकी।।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन।
उरई-( जालौन)- दीपक वर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण जोकि उच्च प्राथमिक विद्यालय मदनेपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं और अपने साथ एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों के साथ आकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हमारे चाचा दुर्गा प्रसाद पुत्र वकीले जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस से सेनानिव्रत है और चुनावी रंजिश मानकर उनकी पुत्रियां नीलम संध्या शिक्षा मित्र, नीरज संध्या उत्तर प्रदेश पुलिस ललितपुर में तैनात हैं दीप्ति संध्या जो कि स्वयं को जज बताती है शशि अनुराधा शोभित चंद्र, हर्षित चन्द्र ,दिलीप पुत्र सीताराम, राहुल आदि लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं नीरज सन्ध्या उ0प्र0 पुलिस कहती हैं कि पुलिस विभाग मेरा विभाग है और मैं जैसा करूंगी वैसा ही पुलिस विभाग मानेगा मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हूं और मेरी बहुत चलती है पीड़ित ने बताया की 9/05/2021 को दीप्ति संध्या ने हमारे 11 साल के भतीजे को डंडों से पीट दिया था और जब इस बात को हम लोगों ने कहा तो वह गाली गलौज कर मारपीट पर उतर आए और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है
उनके साथ संदीप कुमार, अतुल कुमार, रेनू देवी, शोभा देवी, इराना देवी ,बिट्टन देवी, अजय कुमार, पंकज कठेरिया ,सचिन सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।।
उनके साथ संदीप कुमार, अतुल कुमार, रेनू देवी, शोभा देवी, इराना देवी ,बिट्टन देवी, अजय कुमार, पंकज कठेरिया ,सचिन सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know