खुशियों भरे गुजरे शादी के दस बर्ष पत्रकार ने मनाई शादी की बर्षगाँठ
पत्नी के साथ मिलकर पत्रकार ने मनायी शादी की 10वी वर्षगांठ
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह
जालौन
जालौन
अपनी शादी की 10वीं वर्षगांठ पत्रकार सोरभ त्यागी ने अपनी पत्नी नीतू त्यागी के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया।
शादी की सालगिरह के मौके पर सोरभ त्यागी ने अपनी पत्नी को वो सभी वचन एक बार फिर दोहराये जो कभी शादी के दौरान सात फेरो के समय लिये थे इस मौके पर उनकी अर्धाग्नि ने वचन को दोहराते हुए कहा कि इस जीवन के दौरान जो भी एक पत्नी का फर्ज होता है उसे पूरा करुँगी एवं ऐसा कोई कार्य हमसे ना हो जिससे आपका मन व्यथित हो तो वहीं इस मौके पर सोरभ त्यागी ने कहा कि हमारे इस दस साल के सफर में हमारी पत्नी ने हमें वो सभी सुख प्रदान किया जो एक अच्छी पत्नी का फर्ज होता है एवं हमारे परिवार में भाई , मां , बच्चे पत्नी सभी एक मोतियों की माला में पिरोये हुए हिस्से की तरह है तो वहीं आज इस मुबारक मौके पर सोशल मीडिया के जरिये हमारे प्रिय मित्रों व अन्य चाहने वालों का बधाई का तांता लगा रहा तो हमारे प्रिय साथी राजकुमार दोहरे मानसिंह पत्रकार प्रदीप महतवानी सुधीर राना रविन्द्र कुमार राहुल कुमार पुष्पेंद्र सिंह महेंद्र गौतम अमित राज महेंद्र सिंह रामजी गौतम अभिनय कुमार शैलेन्द्र गौतम सहित अन्य साथी एवं हमारी प्यारी बेटी हर्षिता महक त्यागी ने शादी की ग्यारहवीं सालगिरह पर ढेरों बधाई दी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know