*नहर में पानी न् होने से व्याकुल हो रहे पशु पक्षी के साथ जंगली जानवर व मवेशी*
जनपद कानपुर देहात
*नहर में पानी न् होने से व्याकुल हो रहे पशु पक्षी के साथ जंगली जानवर व मवेशी*
जनपद कानपुर देहात की तहसील रसूलाबाद क्षेत्र में निकली निचली राम गंग नहर इन दिनों सूखी पड़ी हुई है जिसमे एक बून्द भी पानी नहीं और पशु पक्षियों समेत जंगली जानवरों की हालत खस्ता हो रही है आलम यह है कि गांवों में बने तालाबों में भी एक बून्द पानी नहीं दिखाई पड़ रहा विकास खण्ड रसूलाबाद के मंत्रियों द्वारा तालाब भरने के सरकार ने सख्त आदेश दिए थे लेकिन पिछले समय मे फर्जी वाडा कर सरकारी धन को लूटने का काम अधिकतर किया गया था लेकिन अभी तो सम्पन्न हुए चुनावों में प्रधानों को शपथ भी नहीं हो पाई अब देखना यह होगा कि विकास के लिए पहली प्राथमिकता क्या होगी मई माह में ही पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है गांवों में सरकारी नलों में पानी निकलना बंद हो गया तो जिनके दरवाजे सरकारी नल लगे हुए हैं वो अपने पड़ोसियों को पानी ही नहीं भरने दे रहे महिलाएं पानी भरने जातीं हैं तो उनको गालियों से नवाजा जाता ऐसा ही मामला एक दलिख पुर का है पीडत ने बताया सरकारी एक ही नल लगा हुआ है जिसमे पड़ोसी पानी भरने जाता है तो भरने भरने नहीं दिया जाता इसी प्रकार राम गंग नहर में पानी न् होने से पक्षियों समेत आवारा मवेशी व जंगली जानवर पानी के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे वहीं किसानों ने बोई अपनी फसल मूंग उड़द व मूमफली आदि फसलें सूखने की कगार पर हैं 🦆🦅🦇🐗🦆🐕🦌🦬🐄🐖🦜🦚🐓🐇🌴🌳🌲🐿️🐁🦢🦩
वहीं जंगली जानवरों के साथ पेड़ पौधे भी सूखते नजर आ रहे नहरों बम्बों में पानी न् होने से घरों में लगे नलों ने भी पानी देना बन्द कर दिया है साहब कुछ तो करो जंगली जानवरों के साथ पेड़ पौधों को बचाओ लगातार जल स्तर गिरता जा रहा है
*जल है तो जीवन है*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know