परसपुर के कोविड कंट्रोल रुम पैनल में अनोखा खेल,ड्यूटी के पूर्व ही हस्ताक्षर करके कर्मी नदारद
उत्तर प्रदेश न्यूज21 कर्नलगंज/गोंडा।कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक ओर आम जनमानस काफी त्रस्त है उसके बावजूद वहीं दूसरी ओर अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।जिन पर शासन प्रशासन का कोई नहीं दिख रहा है। मामला परसपुर स्थित कोविड 19 कंट्रोल रूम का है, जहां पर अधिकांश अधिकारी लगातार नदारद रहते हैं जिसके प्रमाण के संबंध में उपस्थिति रजिस्टर की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं मीडिया कर्मियों के हाल खबर लेने के समय मौके पर ड्यूटी पर मौजूद मिले मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में कार्यरत देवदत्त त्यागी जिनकी कार्य अवधि 2 बजे दोपहर से 10 बजे रात्रि तक थी जो कि 29 मई को समय से पूर्व ही गायब हैं, ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र यादव जिनकी कार्यावधि उक्त दिनांक को ही रात्रि 10 बजे से 6 बजे सुबह तक हैं वे बिना अपनी कार्यवधि पूरी किए ही हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले जिसकी सूचना डीएम साहब को दिया गया है, तथा उसके दूसरे दिन 30 मई 2021 को भी कोरोना संक्रमण काल के संकट में परसपुर गोंडा में कोविड कंट्रोल रूम के ब्लाक मिशन प्रबंधक जितेन्द्र यादव ड्यूटी रजिस्टर में अनुपस्थित हैं। जिला अधिकारी महोदय भी शायद अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों से काफी त्रस्त हैं क्योंकि उक्त संबंध में दूसरी बार भी फोन पर शिकायत की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे 30 मई को तो हद हो गई कि ड्यूटी रजिस्टर में अनुपस्थित हैं।अब गंभीर सवाल यह है कि शासन की मंशा कैसे सफल होगी? जबकि जिलाधिकारी महोदय ईमानदार व तेज तर्रार अधिकारी कहे जाते हैं इस पर भी आखिरकार कार्यवाही ना होना लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know