ग्राम टड़वा बिकू में दो पक्षों में हुआ विवाद,आठ लोग हुये घायल सीएचसी अजीतमल पहुंचे
अजीतमल। क्षेत्र के ग्राम टड़वा बिकू में दो पक्षों में हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हुए है। एक पक्ष के तीन लोग तथा दूसरे पक्ष से पांच घायल सीएचसी अजीतमल पहुंचे। वही एक पक्ष से कोतवाली में तहरीर दी गई है।ग्राम टड़वा बिकू निवासी रंजीत कुमार पुत्र रामखिलावन ने कोतवाली में तहरीर दी कि वह आज दोपहर घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही चार नामजद लोग चुनाव में वोट न देने की बात कहते हुए लाठी डंडा और तमंचा लहराते हुए गालियां देने लगे। और एक नामजद ने फायर झोंक दिया। बचाव के उद्देश्य से जब वह घर के अंदर घुस गया तो तो आरोपियों ने घर मे घुसकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बचाने आये परिवार की ही गुड्डी देवी पत्नी अमर सिंह व उसके पुत्र अंशु को भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से पांच लोग मिथलेश कुमारी पत्नी चट्टान सिंह, प्रियंका पत्नी सोनू, संदीप पुत्र पन्नालाल, राघवेंद्र पुत्र कुंअर सिंह, व राजा बेटी पत्नी कुंअर सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर इलाज करवाया।कोतवाली प्रभारी गयादीन वर्मा ने बताया कि अभी एक पक्ष से रंजीत की ओर से तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know