कोरोना संक्रमण को लेकर फ्रंटलाइन वारियर के रूप में उतरे- जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●मरीजों और तीमारदारों को बाटे उपकरण
औरैया:जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने व कोरोना मरीज़ों और तीमारदारों की मदद हेतु जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में उतरे हैं। जिलाधिकारी ने 15 पल्स ऑक्सीमीटर,20 थर्मल स्कैनर,2000 ट्रिपल लेयर मास्क,200 सैनीटाइजर दान किया । पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर कोविड फैसिलिटी के इंचार्ज प्रमोद कटियार को रिसीव करवाया गया जबकि सैनिटाइजर एवं मास्क कोरोना सेवा शिविर/ में उपजिलाधिकारी सदर रमेश को दिया गया।जिलाधिकारी ने मरीजों की सेवा के लिए निशुल्क सेवा शिविर में सहयोग करने की अपील मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, ईट भट्टा एसोसिएशन व्यापार मंडल के साथ आम जन मानस से की है । इसकी शुरुआत उन्होंने स्वयं कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया ।
कोरोना टीके को लेकर मन में न पालें कोई भ्रम
जिलाधिकारी का कहना है कि वैक्सीन कोरोना से मुकाबला करने में सबसे बेहतर उपाय है। इसका मुख्य कार्य हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। हमारा शरीर विभिन्न रोगों से तभी अच्छी तरह से लड़ पाता है, जब रोग प्रतिरोधक क्षमता ठीक हो। कोरोना वायरस से हमारे शरीर को लड़ने की ताकत इस वैक्सीन में है। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी यदि कोरोना हुआ तो हमें वह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा इसलिये टीके को लेकर मन में कोई भ्रम न पालें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है टीकाकरण
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है वह हर उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित कर रहा है लेकिन बच्चों व बुजुर्गों का इस समय विशेष ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसीलिए सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार द्वारा यह टीका बिल्कुल निशुल्क प्रदान किया जा रहा है इसीलिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं। वह बताते हैं कि जो मरीज कोरोना पाजिटिव हो गए हैं और होम आइसोलेशन में है वह समय पर डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाएं लें। समय समय पर अपना अक्सीजन लेवल चेक करते रहे। इस दौरान घर में ही रहकर फिर फेफडों संबंधी एक्सरसाइज करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know