बेला थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व सैनिक की सिर पर प्रहार कर हत्या,ऑडियो हुआ था वायरल वायरल
बेला थाने के महू निवासी वाले पूर्व सैनिक मनोज सिंह को सोमवार रात किसी ने फोन करके बुलाया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटे। सुबह गांव के समीप स्थित मंदिर परिसर के निकट उनका शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो मनोज की जान न जाती।परिजनों का कहना है कि 27 अप्रैल को आरोपितों ने फोन करके मनोज को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका आडियो वायरल हुआ था। पूर्व सैनिक ने चार लोगों के खिलाफ बेला थाने में तहरीर भी दी थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपित पर कई मुकदमे दर्ज हैं, उसे डीएम ने जिलाबदर भी किया था। बावजूद इसके वह गांव में चोरी छिपे आता जाता था। पूर्व सैनिक का परिवार कानपुर में रहता है। बेला एसओ पप्पू सिंह का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। डीएसपी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ,परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know