जनता की आधी तकलीफ सामने आने से खत्म हो जाती - कृष्ण गोपाल
रिपोर्ट :-महेंद्र सिंह जालौन
उरई जालौन। चुर्खी जिला पंचायत क्षेत्र से निशा देवी पत्नी कृष्ण गोपाल ठेकेदार न्यामतपुर को लगभग 6000 मतों से विजय प्राप्त हुई थी। और यह शानदार जीत का जिम्मा उन्होंने अपने ईमानदार कार्यकर्ताओं और जनता को दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी तक बिना किसी पद के हमने जो कार्य किया। जनता बखूबी बताती है, और मुझे जिताकर इस बात का सबूत भी दे दिया। माना समाज सेवा बिना पद के भी हो सकती है, लेकिन पूरे क्षेत्र की समाज सेवा,विकास करना हर किसी के बस की बात नहीं। इसलिए किसी पद की भी जरूरत है। ताकि कुछ मदद सरकार की तरफ से मिल सके और ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो के साथ थी लोगों की समस्या सुनी जा सके उन समस्याओं का अंत किया जा सके।
जिला पंचायत के जरिए जितना काम आएगा। वह तो पूरा किया जाएगा साथ ही हर महीने जनता की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। क्षेत्र के विकास और समाज सेवा के नाम पर जो पद ले लेते हैं, उन्हें एक घमंड आ जाता है। और जनता को भूल जाते हैं। लेकिन में वादा करता हूं जनता जब याद करेगी हम तुरंत हाजिर होंगे और जो हमारे बस में होगा उस काम को तो पूरा करेंगे साथ ही जो बिना बस का होगा। उसको कराने के लिए जहां तक जाना पड़े वहां तक जाएंगे। ताकि जनता की हर संभव मदद हो सकें।
जिला पंचायत के जरिए जितना काम आएगा। वह तो पूरा किया जाएगा साथ ही हर महीने जनता की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। क्षेत्र के विकास और समाज सेवा के नाम पर जो पद ले लेते हैं, उन्हें एक घमंड आ जाता है। और जनता को भूल जाते हैं। लेकिन में वादा करता हूं जनता जब याद करेगी हम तुरंत हाजिर होंगे और जो हमारे बस में होगा उस काम को तो पूरा करेंगे साथ ही जो बिना बस का होगा। उसको कराने के लिए जहां तक जाना पड़े वहां तक जाएंगे। ताकि जनता की हर संभव मदद हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know