कोरोना वायरस के नये लक्षणों के प्रति रहें सतर्कऑक्सीजन लेवल चेक करते समय ऑक्सीमीटर का सही तरह से प्रयोग करें : सीएमओ
उत्तर प्रदेश न्यूज21
इटावा :कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड के नये लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। नये लक्षणों में डायरिया, बदन दर्द, कमजोरी, सिर दर्द, आंखें लाल होना, उल्टियां होना आदि लक्षण देखे जा रहे हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी भिरोरिया का |
सीएमओ ने बताया - कुछ लोगों को खांसी, बुखार न होने पर भी वह कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं और उन लोगों में कोरोना के नए लक्षण देखे जा रहे हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी रखने की जरुरत है। उन्होंने बताया - अगर पेट में दर्द, बार-बार दस्त या डायरिया की शिकायत और कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना ,आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, बदन में दर्द, आंखें लाल हो जाना या आंखों में सूजन होना, दवा लेने के बावजूद आराम न मिलना जैसे लक्षण हों तो तुरंत कोविड की जांच कराएं।सीएमओ ने कहा - स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में ध्यान रखें कि अगर लोगों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सतर्कता बरतें और सक्रियता से उन लोगों को चिन्हित करें और कोविड जांच के लिए भेजें ।
सीएमओ ने बताया - कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों पर असर डालता है, जिससे सांस लेने में परेशानी होती है | इसलिए ऑक्सीजन लेवल की कमी हो जाती है, इसके लिए ऑक्सीजन लेवल समय समय पर चेक करें और ऑक्सीमीटर का सही तरीके से प्रयोग करें। कभी- कभी घबराहट में गलत तरीके से ऑक्सीमीटर का प्रयोग कर ऑक्सीजन लेवल का सही पता नहीं लग पाता।
ऑक्सीजन लेवल चेक करते समय सही ढंग से ऑक्सीमीटर का प्रयोग करें-
*ऑक्सीमीटर का उपयोग करने से पहले उंगली को साफ कर लें ।
*उंगली पर नाखून पॉलिश या मेहंदी इत्यादि न लगा हो। -ऑक्सीमीटर को पूरे एक मिनट तक उंगली पर लगाएं।
*इसके बाद जब रीडिंग थम जाए तब उस रीडिंग को देखें।
*यदि मीटर रीडिंग नहीं थम रही है तो स्वस्थ व्यक्ति पर उसे उपयोग करके देखें।
*यदि स्वस्थ व्यक्ति पर भी रीडिंग नहीं थम रही है तो ऑक्सीमीटर खराब हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know