नही रुक रहा पराली जलाने पर रोकथाम उड़ाई जा रही सरकार के आदेशों की धज्जियां
नही रुक रहा पराली जलाने पर रोकथाम उड़ाई जा रही सरकार के आदेशों की धज्जियां
पत्रकार रोहित कुमार सविता मौरावां उन्नाव
उन्नाव जनपद के हिलौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा ग्राम शिवराज खेड़ा मजरा लखनपुरा पोस्ट मौरावा रियास पुत्र स्वर राजू जिनके आम की बाग में6 पेड़ आम के हरे भरे फल सहित जल गए क्योंकि बगल का खेत लखनऊ की पार्टी ने खरीदा था वही बगल के गांव संजल खेड़ा के मस्कुद पुत्र आलारक्खूं काफ़ी समय से जोट बो रहे थे जब कंबाइंड मशीन से गेहूं की फसल कटने के दौरान उन्होंने अपने खेत में आग लगा दी जहां पर भारत सरकार दावा कर रही हैं की फसल जलाने पर सख्त कार्रवाई होगी वहीं सरकार के आदेशों की धज्जियां दबंगई पूर्वक उड़ाने का काम किया जा रहा है आपको बताते चलें कि बाबू पुत्र हारून फूफा ग्राम मोरावा दबंगई पूर्वक शाहरुख फारूक अंसारी बबलू अंसारी को जबरन मकसूद को भेजा की खेत में पुरवाई जला दो जाकर भीषड आग लगने के बाद वह भाग गए गांव के लोगो ने आनन फानन मौजूदा प्रधान गुड्डू सहित लोगों ने रोका लेकिन वह नही माने औऱ गंदी गंदी गालियां देकर मारने पीटने की धमकी दी जोकि छांव में भैंस और एक लड़की झुलसने से बच गई वही आनन-फानन में गांव के लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाया और 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाया जिसमें नतीजा शून्य रहा फिर गांव के लोगों ने थाना मौरावा में तहरीर देने के लिए पहुंचे रियाज अहमद पूर्व प्रधान कल्लू लाला पप्पू रिंकू दीपक बल्ली अहमद नियाज अहमद सुभाष प्रेमशंकर रोहित पुती शिवा बागी सेवक सलमा बानो किस्मत उन बानो तरुण निशा रेशमा बानो धन्नो देवी गुड़िया राम रानी गिल्लू आदि लोग पहुंचे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know