सांप के काटने से महिला की हुई मौत उपचार के लिए दौड़ते रहे परिजन नहीं बची महिला की जान घटना थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर की
*सांप के काटने से महिला की हुई मौत*
उपचार के लिए दौड़ते रहे परिजन नहीं बची महिला की जान
घटना थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर की
फफूंद/औरैया
थाना क्षेत्र के एक गांव में सो रही महिला को सांप ने काट लिया परिजनों को घटना की जानकारी होने पर परिजन द्वारा महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई
थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर में छत पर सो रही एक 35 वर्षीय महिला रूपा देवी पत्नी जयनारायण को शनिवार की रात्रि 12 वजे सोते समय सांप ने काट लिया जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल दिबियापुर,जिला अस्पताल चिचोली व सैफई में लेकर दौड़ते रहे आखिर में महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक घोषित करने पर परिजनों द्वारा महिला को घर वापस लाया गया गांव में शव के पहुंचते ही कोहराम मच गया मृतक अपने पीछे दो बेटी व चार बेटों को रोता बिलखता छोड़ गई जिसमें ममता कुमारी उम्र 18 वर्ष अमित कुमार उम्र 14 वर्ष ,मोहन सिंह,उम्र12 वर्ष, सोहन सिंह, उम्र 9 वर्ष, कन्हैया कुमार, उम्र 6 वर्ष, अमृता कुमारी उम्र 4 वर्ष की है मृतका की बड़ी बेटी ममता देवी की शादी जुलाई में होनी थी अब तो घर की सारी खुशियां मातम में बदल गई अब तो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know