एसडीएम सीओ के साथ पुलिस व आबकारी के अधिकारियों ने शराब ठेकों पर की छापेमारी
*एसडीएम सीओ के साथ पुलिस व आबकारी के अधिकारियों ने शराब ठेकों पर की छापेमारी*
*बिधूना,औरैया।* अलीगढ़ में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद शनिवार को बिधूना में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकों पर छापेमारी की गई और खामियां पाए जाने पर तो लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस छापामारी से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
अलीगढ़ में अवैध शराब पीने से हुई मौतों के बाद बिधूना तहसील क्षेत्र के पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद टूटी है। शनिवार को उप जिलाधिकारी राशिद अली सीईओ मुकेश प्रताप सिंह कोतवाल शशांक राजपूत आबकारी निरीक्षक के साथ राजस्व विभाग के अनूप बाजपेई राज बहादुर सिंह द्वारा बिधूना कस्बे में दिबियापुर रोड पर स्थित ठेका देशी शराब में हेरफेर करने और स्टाफ में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की वही किशनी रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कल होली पैकिंग मिलने पर शराब के पिता के विरुद्ध कार्रवाई की। इस छापेमारी से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। मुकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि कहीं भी अवैध शराब की दुकान जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know