पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम ने औरैया के फफूंद रोड कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई
वही अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल शुक्रवार को स्वंय सडक पर उतरे व सुभाष चौक पर पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू की। बिना आदेश के चलने वाले वाहनों को सख्त हिदायत दी, एएसपी ने स्वंय कई वाहनों को रोका व बिना वजह फर्राटा भर रहे वाहनों के चालान करने आदेश दिये। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजें लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल एवं सदर कोतवाल संजय पाण्डेय, नरायनपुर चौकी इंचार्ज मुलेंद्र कुमार, इण्डियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरन एवं यातायात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभियान चलाया। लाॅक डाउन पालन करने का अभियान चलाते समय उन्होंने बिना वजह घर से ना निकलने के लिए सख्त हिदायत दी, एवं मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया, बिना मानक के खुल रहीं दुकानें को
अगले आदेश तक न खोलने के लिए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी।जनपद वासियों से लाॅक डाउन का पालन करने के सहयोग करने करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोरोना की दूसरी लहर में अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। सुरक्षा ही एक इसका एक मात्र उपाय है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए , तथा अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले। समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें , तथा मास्क को अनिवार्य रूप से लगाएं , इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। जिससे कि इस भयंकर महामारी से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know