*दबंगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर गांव का जलनिकास अवरुद्ध किया*
■ *जलनिकास अवरुद्ध किये जाने से परनालों के रुके गंदे पानी से बढ़ी महामारी फैलने की आशंका*
■ *किसी को ग्राम पंचायत की जमीन पर नाजायज़ कब्जा नहीं करने दिया जाएगा-सचिन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान*
औरैया
जनपद के विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत याकूबपुर में दबंगई से दबंगों ने ग्राम कबरी पुरवा स्थित ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए गांव का जलनिकास अवरुद्ध कर दिया गया।।
जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक औरैया,मुख्यमंत्री उप्र को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत याकूबपुर के मजरा कबरी पुरवा में उक्त ग्राम वासी दबंगों ने ग्राम पंचायत की भूमि गाटा संख्या 1466/1467 पर ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी का भराव कर अवैध कब्जा कर लिया है,जिससे पूरे गांव का जलनिकास अवरुद्ध हो गया है,मोहल्ले में पूरे गांव के परनालों का गंदा पानी जमा हो गया है,जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की उक्त जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने से मोहल्ले के परनालों ही नहीं पूरे गांव के बरसाती पानी का निकास अवरुद्ध हो जाएगा,ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विपक्षी दबंग तथा झगड़ालू किस्म के हैं,ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से तत्काल अवैध कब्जा हटवाकर कार्यवाही की गुहार लगाई है,इस संबंध में पूंछने पर नवनिर्वाचित याकूबपुर ग्राम प्रधान सचिन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है,कहा कि वे मामले को संज्ञान में लेंगें,कहा किसी को ग्राम पंचायत की जमीन पर नाजायज़ कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know