औरैया मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर तेज रफ्तार जाइलो कार भी गिरी खंदक में बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग न्यूज औरैया :
*मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर तेज रफ्तार जाइलो कार भी गिरी खन्दक में ,*
*म्रतक संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार की तेज रफ्तार जाइलो कार की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत ,*
*हादसे के बाद भाग रही जाइलो कार भी थोड़ी दूर जाकर गिरी खन्दक में ,*
*बाइक सवार म्रतक लाल सिंह नवबार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था अपने घर ,*
*तुर्कपुर के पास बाइक फिसलने से गिरे बाइक सवार पर चढ़ी तेज रफ्तार जाइलो कार जिससे बाइक सवार की हुई घटनास्थल पर दर्दनाक मौत साथी गंभीर रूप से घायल ,*
*हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायलो को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती ,*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know