जनपदवासी अब टेलीमेडिसिन सुविधा से ई-ओपीडी का लें लाभ - मुख्य विकास अधिकारी
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●सामान्य रोगियों के इलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध
कानपुर नगर:कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सामान्य मरीजों को अस्पताल जाने की बजाय घर बैठे ही चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा से निःशुल्क ई-ओपीडी का लाभ दिलाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को जिला पुरुष चिकित्सालय, उर्सला में स्थापित टेलीमेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि लॉक डाउन के दौरान चिकित्सालयमें ओपीडी बंद होने से मुक्त रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियों के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन, टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसिन सुविधा का संचालन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। उन्होंने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि यदि चिकित्सालय पर संचालन करने में किसी भी तरह की कोई कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो नगर निगम में स्थापित आईसीसीसी में पीआरआई के माध्यम से वहां पर टेलीमेडिसिन परामर्श केंद्र का संचालन करें जिससे कि जनपद की आम जनता को राहत प्राप्त हो सके।
चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि यहां 5 लोगों से एक साथ वार्ता की जा सकती है। डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की आवश्यकतानुसार व्यवस्था करा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन की सुविधा और चिकित्सीय परामर्श के जरिये सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द, पेट दर्द, त्वचा संबंधी बीमारी, संक्रामक रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि के उपचार के लिए टेलीमेडिसिन के जरिये चिकित्सक व विशेषज्ञ से फ्री परामर्श लिया जा सकता है। उन्होने बताया कि यदि मरीज के पास एण्ड्रोइड/स्मार्ट फोन है तो वह ‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’ को इंस्टाल करके या फिर ‘ई-संजीवनी डाट इन’ पोर्टल पर जाकर सुविधा प्राप्त कर सकता है।
बुखार-खांसी-दस्त को न करें नजरअंदाज
आपको बुखार, खांसी-जुकाम है तो उसे साधारण फ्लू समझने की गलती बिल्कुल न करें। यह कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं। दस्त भी है तो भी डाक्टर से परामर्श अवश्य लें। कोविड-19 टेस्ट कराएं। रिपोर्ट के अनुसार इलाज कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know