आम के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
*आम के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्म हत्या*
*बिधूना,औरैया।* वन विभाग में गार्ड के पद पर संविदा पर कार्यरत बंसी निवासी अधेड़ ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या मृतक के परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम वंशी निवासीलगभग 50 वर्षीय बलवीर सिंह भदौरिया पुत्र रनधीर सिंह वन विभाग में संविदा पर कार्ड के पद पर दिबियापुर में कार्यरत थे। बताया गया है कि बलवीर सिंह भदौरिया 28 मई 2021 को सुबह लगभग 7 बजे अपने घर से पैदल गिनती करने के लिए गए थे देर शाम उनका फोन घर पर आया कि आज हम घर नहीं आएंगे कल ड्यूटी करके आऊंगा फोन आने के बाद उनके घर वाले निश्चिंत हो गए। शनिवार सुबह जब ग्रामीण सक्रिय करने के लिए गांव से बाहर गए तो ग्राम वंशी व कटरा गांव के रजवाहा बंबे के किनारे खड़े एक आम के पेड़ उनका शौक फांसी के फंदे पर लटका देख कर लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी बाद में गांव वालों ने घटना की सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी अछल्दा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगीरथ सिंह हल्का प्रभारी हिरतेश कुमार के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी के अलावा एक 12 वर्षीय पुत्री अंशिका व लगभग 20 वर्षीय पुत्र रोहित है मृतक अपने परिवार अकेला कमाने वाला हां जिससे उसकी मौत के बाद उसके परिवार के सामने भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know