उमरी ग्राम के नवनिर्वाचित प्रधान व समर्थको द्वारा जुलूस निकालने पर 50-60 अज्ञात लोगो पर रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश न्यूज21
उमरी प्रधानपति का कहना कि यह विरोधियो की साजिश ,कोई जूलूस नही निकाला- उल्लंघन का एक और मामला दर्ज
दिबियापुर। थाना दिबियापुर के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने 3 मई की सुबह करीब पौने 10 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में प्रधान प्रत्याशी प्रेमना पाल पत्नी ज्ञानेंद्र उर्फ आशु पाल तथा उसके पति ज्ञानेंद्र उर्फ आशु पाल , सुमित उर्फ सोनी , अनुज व दिलीप कुमार सिंह निवासीगण उपरोक्त के अलावा 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रधान पद पर विजय प्राप्त करने के बाद बाजे बजाते हुए जुलूस निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करते समय पकड़ लिया। जिस पर थाना पुलिस ने
नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अलावा महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।वही वही थाना दिबियापुर के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सागर ने मुकेश , राकेश , नवाब सिंह व प्रदीप निवासीगण गाजीपुर थाना दिबियापुर , सूरज सिंह निवासी ग्राम कर्रईपुर , नितिन , रवि , राजेश , राहुल निवासी ग्राम तर्रई थाना दिबियापुर , विनोद निवासी मानिकपुर व 6 नफर के अलावा 90 अज्ञात लोगों को कोविड-19 का उल्लंघन कर लाकडाउन का पालन नहीं करते समय पकड़ लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अलावा महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know