यूपी के जेलों से करीब 2152 बंदियों को पैरोल,9 जेलों से 21 बंदियों नें जेल पैरोल पर रिहा नहीं होना चाहते
DG जेल ने बताई वजह
उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि इसकी दो वजह हैं, जिसकी वजह से ये बंदी पैरोल पर रिहा नहीं होना चाहते.
इसके पहले भी पैरोल पर बाहर गए थे कैदी
इसके अलावा पिछली बार भी जब कैदी कोरोना की वजह से जेल से पैरोल पर बाहर गए थे, तो लॉकडाउन की वजह से उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. कुछ के सामने तो बेरोजगारी की वजह से खाने के भी लाले पड़ गए. लिहाजा हो सकता है इसी वजह से वह पैरोल पर बाहर जाना नहीं चाहते हैं.
इन जेलों के कैदी हैं शामिल
डीजी जेल ने बताया कि ये 21 बंदी महाराजगंज जेल, झांसी जेल, मेरठ जेल, आगरा जेल, गाजियाबाद जेल, गोरखपुर जेल , लखनऊ जेल, रायबरेली जेल और नोएडा जेल के हैं. जिन्होंने पैरोल पर रिहा होने से मना किया है. इन कैदियों ने जेल प्रशासन को लिखकर दिया है कि वे पैरोल पर जेल से बाहर जाना नहीं चाहते.
इतने कैदियों को लग चुकी वैक्सीन
डीजी जेल ने बताया कि यूपी की जेलों में 45 साल से ऊपर के 92% बंदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ मिल चुकी है. इनमें से 50% बंदियों को दोनों डोज़ मिल चुकी हैं. लिहाजा यूपी की जेलों के कैदी खुद को ज्यादा स्वस्थ और सुरक्षित महसूस करते हैं. जाहिर है जिस तरह से जेल में बंद बंदी बाहर निकलने की छटपटाहट में रहते हैं. ऐसे में पैरोल मिलने के बाद भी बंदियों का जेल से बाहर न निकलना जेल में अच्छी व्यवस्थाओं की तस्दीक कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know