18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए कल से चलाया जाएगा वैक्सीनेशन अभियान
*18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए कल से चलाया जाएगा वैक्सीनेशन अभियान*
औरैया- सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. अशोक कुमार द्वारा अवगत कराया गया तहसील बिधूना अंतर्गत बिधूना तथा सहार पीएचसी मैं दिनांक एक जून तक स्लाट पंजीकृत कराए जा चुके हैं इसके साथ अछल्दा तथा एरवाकटरा पीएचसी व सीएचसी मे अभी स्लॉट पंजीकृत कराए जाने हेतु रिक्त हैं। अछल्दा तथा एरवाकटरा के व्यक्तियों द्वारा स्लॉट आरक्षित कराए जा सकते हैं। चिचौली तथा अजीतमल मैं एक जून से दो जून तक स्लॉट आरक्षित किये जा चुके हैं। औरैया तथा दिबियापुर में दिनांक एक जून से पांच जून तक स्लॉट आरक्षित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही गेल के अधिकारी कर्मचारियों हेतु एक कोविड वैक्सीन सेंटर्स बनाया जा रहा है ताकि गेल के अधिकारियों कर्मचारियों को वैक्सीन की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कोविड कमांड सेंटर को सुंदरीकरण किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।_
*वैक्सीनेशन हेतु चार वर्कप्लेस सीवीसी बनाए गए*
*औरैया*
_जिलाधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत आम जनमानस के बचाव हेतु जनपद में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों हेतु वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें सभी पीएससी सीएचसी में 100 व्यक्तियों जिला अस्पताल औरैया में डेढ़ सौ व्यक्तियों सूचन!विभाग प्रेस क्लब में 50 व्यक्तियों जनपद न्यायालय में 50 व्यक्तियों द्वारा बुकिंग कराने हेतु आरक्षित कराए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त 4 वर्कप्लेस सीवीसी बनाए गए हैं। सूचना विभाग के अधिकारियों वकर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के लिए प्रेस क्लब, बैंक कर्मियों के लिए नगर पालिका इंटर कॉलेज जनपद न्यायालय के लिये मीटिंग हॉल तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का नेहरू इंटर कॉलेज में टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।_
मौके पर डिप्टी कलेक्टर आदित्य सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.शिशिरपुरी,डॉ राजीव रस्तोगी एवं अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहा। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know