नर्सेज डे पर इन स्टाफ नर्स को सैल्यूट,नर्सेज डे (12 मई) पर विशेष
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●बिना भय कोविड उपचाराधीनों की सेवा में जुटे स्टाफ नर्स
●कोविड वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स का कार्य सराहनीय - मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
इटावा:11 मई 2021सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा में नर्स की अहम भूमिका है, किसी भी चिकित्सा संस्थान की रीढ़ उस संस्थान की नर्स होती हैं । यह कहना है जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक जाटव का। डॉ जाटव का कहना है कि वर्तमान स्थितियों में सभी स्टाफ बहुत अच्छा कार्य कर रहें हैं, इनमें कोविड वार्ड में स्टाफ नर्स प्रीति मिश्रा व भोलाराम का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
जनपद में स्टाफ नर्स ने कोरोना वार्ड में दी उत्कृष्ट सेवाएं
जनपद के कोविड वार्ड में कोरोना काल में मरीजों की सेवा में जुटीं प्रीति मिश्रा पिछले पांच सालों से जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बिना डरे कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल की और उनका ध्यान रखा । प्रीति ने बताया कोविड वार्ड में मैं बेहतर तरीके से काम तभी कर पाई जब मेरी पूरी टीम निष्ठा से अपना काम कर रही थी ।उन्होंने बताया मेरे साथी जिनेंद्र कुमार और सतेंद्र कुमार का कार्य भी बहुत सराहनीय है, कभी-कभी उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता था फिर भी वह काम करते थे और मेरा पूरा सहयोग करते थे। मैं कह सकती हूं पूरी टीम ने अपना कार्य बखूबी निभाया। उन्होंने बताया कोविड वार्ड में काम करते समय मैं मानसिक रूप से बिल्कुल नहीं डरी और अपना कार्य करती रही। मैं संदेश देना चाहती हूं जिस व्यक्ति की भी कोविड वार्ड में ड्यूटी लगे वह सावधानी बरतें और अपने मन में किसी भी तरह का डर न उत्पन्न होने दें जिससे वह अपना काम भी कर पाएगा और खुद को भी संक्रमित होने से बचा पाएगा।जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स भोलाराम ने भी कोविड वार्ड में अपने कार्य से सभी को प्रभावित किया | उन्होंने मरीजों की देखरेख में कोई कमी नहीं रखी। वह बिना किसी भय के निष्ठा पूर्वक अपना काम करते रहे और मरीजों की देखरेख में लगे रहे। भोलाराम ने बताया जो काम मुझे दिया जाता है मैं उस पर एकाग्र होकर काम करता हूं यह मेरी आदत है। इसी वजह से मैंने बिना भय के कोरोना उपचाराधीनों की सेवा की और उनके साथ आत्मीय संवाद कर उनको अकेलापन महसूस नहीं करने दिया।
इटावा निवासी कोविड वार्ड में भर्ती कृष्ण गोपाल मिश्रा ने बताया स्टाफ नर्स भोलाराम ने मेरी देखभाल बिल्कुल घर की तरह की और मुझे मानसिक रुप से सबल बनाया।
नर्स दिवस : यह भी जानें
नर्सिंग प्रणाली की संस्थापक फ्लोरेंस नाईटिंगल के जन्मदिन 12 मई को हर वर्ष नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है | वर्ष 1965 से यह दिवस अंतरराष्ट्रीय नर्स काउंसिल द्वारा नर्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हर वर्ष के नर्स दिवस की थीम अलग- अलग होती है। वर्ष 2021 की थीम है - एक आवाज़ नेतृत्व की ओर- भविष्य की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक दृष्टिकोण।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know