कोरोना से बचने के लिए लें आयुर्वेद का सहारा - डॉ जे0 के0 तिवारी
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●आयुर्वेद के नुस्खे आजमाएं, कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएं
इटावा:जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग उपचाराधीन हो रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए जनपद वासी आयुर्वेद का सहारा भी ले सकते हैं क्योंकि हर रसोई घर में कुछ मसाले जरूर रहते हैं। इनको सही मात्रा में लेकर आप कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही सर्दी , खांसी व बुखार में यह कारगर सिद्ध होंगे। यह कहना है जनपद के आयुष विभाग के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जय कृष्ण तिवारी का।
डॉ तिवारी ने बताया - कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए आयुर्वेद के अनुसार कुछ मसाले विशेष महत्वपूर्ण हैं । डॉ तिवारी ने बताया आयुर्वेद दवाइयों का प्रयोग करने से किसी भी तरह का शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता,लेकिन इनका प्रयोग सही मात्रा में करें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करें | उन्होंने कहा इन स्थितियों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, मास्क का प्रयोग करें, उचित दूरी बनाए रखें और यदि आराम न मिले तो चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
वर्तमान स्थितियों में इन मसालों का प्रयोग कर आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी कर सकते हैं -
हल्दी
हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे वर्तमान स्थिति में संजीवनी बूटी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह सूजन को कम करता है | इसके अलावा यह एंटीवायरस होने के कारण फेफड़े को संक्रमण से बचाता है।
अजवाइन
अजवाइन का इस्तेमाल भी आयुर्वेदिक् औषधि के रूप में किया जा सकता है | अजवाइन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सांस के मार्ग को आराम पहुंचाने के साथ फेफड़ों को साफ करते हैं | इसके सेवन से सूजन भी कम हो जाती है।
मुलेठी
श्वसन संबंधी समस्याओं और खांसी को दूर करने के लिए मुलेठी बहुत ही उपयोगी है | इसमें जो कंपाउंड मौजूद होता है , वह फेफड़ों में जमे बलगम को निकालने का कार्य करता है।
लहसुन
लहसुन का सेवन कफ को खत्म करने में सहायक होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी होते हैं जो संक्रमण से लड़ते हैं और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
मुनक्का
रोजाना भीगे हुए मुनक्का का सेवन करने से फेफड़े मजबूत होते हैं और बीमारियों से लड़ने की उनकी क्षमता बढ़ती है।
डॉ तिवारी ने बताया शारीरिक व्यायाम व प्राणायाम और अश्वगंधा, गिलोय, चवनप्राश और पौष्टिक भोजन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं | अगर इनका सेवन किया जाए तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके साथ ही सामान्य सर्दी, खांसी व जुकाम में भी आराम मिलता है ।डॉक्टर तिवारी ने कोविड- संक्रमण से बचने के लिए कुछ अन्य उपायभी बताए।
प्रतिदिन गुनगुने पानी में नमक डालकर जलनेति विधि पूर्वक करें।
इसके पश्चात अजवाइन, नमक, लहसुन में से एक को पानी में उबालकर गरारे करने के बाद नाक में अणु तेल, बड बिंदु तेल या सरसो का तेल डालें।
रात्रि में पानी में ताजे पुदीने के पत्ते और काला जीरा को पानी में उबालकर भाप लें।
अमृतधारा की बूंदे आधे कप गर्म पानी में डालकर दिन में तीन चार बार पियें, जिससे गले का शोधन होगा।
काढा बनाने के लिए हल्दी, सोंठ दालचीनी, काली मिर्च, बड़ी पीपल ,चक्र पुष्प, बहेड़ा, मुनक्का, लौंग, तुलसी, गुड़, नमक एक साथ उबालकर काला बनाएं। इससे बुखार में आराम मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know