लगातार मौत का तांडव मचा हुआ लेकिन रसूलाबाद व क्षेत्र की जनता में नहीं है इसका खौप
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद जहां एक तरफ कोरोना अपना मौत का तांडव किये हुए है वहीं कानपुर देहात के कस्वा रसूलाबाद व क्षेत्र की जनता चाहे तिस्ती हो असालत गंज हो कहिंजरी ही अथवा अन्य जगह पर किसी भी प्रकार कोई फर्क नहीं पड़रहा इस कोरोना जैसी घातक माहमारी के चलते जाने कितनों ने अपनी जान देकर कीमत चुकाई फिर भी इस भयानक मंजर को देखते हुए कस्वों में इसका कोई खास असर भी नहीं दिखाई दे रहा त्रिस्तरीय हुए चुनावों में भी लोगों द्वारा शोशल डिस्टेंडिंग को तोड़ा गया इसके उपरांत यहां दैनिक दिनमर्या की खरीद दारी के लिए आते गांव गली के लोग जो आज चाहे कस्वा हो अथवा शहर सब जगह अराजकता फैली हुई है एक तरफ तो दूकान दारों के द्वारा सड़क पर अराजकता वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण अंचलों से आये हुए लोगों के द्वारा सड़को तक अराजकता फैलाये हुए है वही जिस जगह तहसील स्तर के आलाधिकारियों द्वार हर समय आना जाना हो वहां पर इस प्रकार की अव्यवस्था फैली हो तो उसको और क्या कहेंगे जिस तरह तहसील रसूलाबाद के अधिकारियों में चाहें पुलिस हो अथवा सरकारी तंत्र इन सबके ढुलमुल रवैया के चलते हो रहा सब यह तमाशा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know