बाइक से कानपुर(अकबरपुर) जा रहे औरैया के रूपपुरा अयाना निवासी सेवानिवृत्त फौजी साहूकार पाल की दुर्घटना से मौत
कानपुर देहात : जिले में अलग-अलग जगह हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक सेवानिवृत्त फौजी व एक युवक की जान चली गई। दोनों ही औरैया के रहने वाले थे। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका।
औरैया के रूपपुरा अयाना निवासी सेवानिवृत्त फौजी 72 वर्षीय साहूकार पाल एक सप्ताह पहले गांव में मंदिर में पूजा होने के कारण आए थे। उनका एक मकान कानपुर के गंगागंज पनकी में भी है। शनिवार दोपहर वह बाइक से कानपुर जा रहे थे। अकबरपुर के पास पहुंचे थे कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह वहीं गिर गए, कुछ राहगीरों की नजर पड़ी तो जिला अस्पताल लाया गया जहां मौत हो गई। जिला अस्पताल में ही तैनात उनकी भतीजी फार्मासिस्ट आरडी पाल ने बताया कि मृतक उनके फूफा थे और उनके बेटे जीवन सिंह पाल जम्मू में सेना में तैनात हैं। पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की। दूसरी घटना में औरैया के खानपुर निवासी किसान सियाराम के 22 वर्षीय बेटे अमन अपने साथी आशु के साथ शुक्रवार रात किसी काम से सिकंदरा बाइक से आए थे। वापस लौटते समय खोजाफूल के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अमन की मौत हो गई। इससे मां ज्ञानवती, बहन पूनम व भाई अखिलेश का रोकर बुरा हाल हो गया। सिकंदरा थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know