उत्तर प्रदेश न्यूज21कानपुर:थाना क्षेत्र के अहिंदा गांव में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी समर्थकों ने मतपेटियों के अंदर पानी डालने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। गांव के कंपोजिट स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर सोमवार अपराह्न वोटिंग के दौरान कुछ देर के लिए सन्नाटा हुआ तो एक प्रधान पद प्रत्याशी ने अराजकता फैलाने का प्रयास किया। उसके समर्थकों ने बूथ संख्या 174 के अंदर घुसकर मतपेटियों में पानी डालने की कोशिश की। वहीं औरैया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान सोमवार को हुए। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मतदान के अंतिम चक्र में सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत लोहियापुर के गांव पातेपुर में मतदान करने आए एक मतदाता ने मतपेटिका में पानी डाल दिया।
किसी को कुछ पता चलता, इसके पहले वह रफूचक्कर हो गया। जानकारी होने पर दावेदार और उनके समर्थक पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को खदेड़ा। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।फतेहपुर में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा : फतेहपुर में मतदान कार्मिकों ने प्रयास विफल करते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की इसकी जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने मौके से ही पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया। उपद्रवियों के पकड़े जाने की सूचना पाकर तमाम समर्थक मतदान केंद्र पर ईंट-पत्थर लेकर पहुंच गए। मतदान केंद्र की ओर कुछ पत्थर फेंके गए। हलांकि पुलिस कर्मियों ने भीड़ को दौड़ाते हुए थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजे जाने की मांग की। बवाल की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह मय फोर्स वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद एएसपी फतेहपुर व सीओ थरियांव गांव पहुंच गए। गिरफ्तार आरोपितों को लेकर पुलिस फोर्स गांव लौट आया। आधे घंटे तक मतदान की कार्रवाई बाधित रही। आरओ एई सिद्दीकी ने बताया कि कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के आने पर मामला शांत हो गया।
50 लोग अचानक आकर बिगाडऩे लगे माहौल : औरैया के सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत लोहियापुर के मजरा पातेपुर के 205 नंबर बूथ पर शाम करीब 5.45 बजे मतदान किया जा रहा था। करीब पचास लोगों की भीड़ मतदान केंद्र में लगी हुई थी। उसी दौरान एक मतदाता किसी तरह से मतदान कक्ष के अंदर बोतल में पानी लेकर पहुंच गया। वोट डालने के बहाने उसने अपने पास से एक पानी की बोतल निकाली और मतपेटिका में करीब एक लीटर पानी डाल दिया। पानी डालने के बाद वह भाग निकला। जब दूसरा मत डालने के लिए मतदाता पहुंचा, तो मतपेटिका में पानी पड़ा देख वह सन्न रह गया। पीठासीन अधिकारी और मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। मतपेटिका में पानी डालने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
आरोपित की तलाश में दी जा रही दबिश : सिटी सुरेंद्रनाथ यादव और कोतवाल संजय पांडेय ने आरोपित की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक वह पुलिस की पकड़ से काफी दूर हो गया था। मतपेटिका में करीब पांच सौ वोट पड़ चुके थे। पुलिस गांव में दबिश देकर आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रही है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि मत पेटिका में पानी डालने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पातेपुर गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know