माता-पिता बच्चों को सकारात्मक तरीके से संक्रमण से बचाव की बातें सिखाएं - मुख्य चिकित्सा अधिकारी
उत्तर प्रदेश न्यूज21
बच्चे करोना से बचाव के लिए पांच मंत्र अपनाएं- डॉ आलम
इटावा:कोरोना संक्रमण जिस तरह से फैल रहा है,जनपद के हर माता-पिता का चिंतित होना स्वाभाविक है । लेकिन यह मानसिक रूप से बच्चों के मन पर दबाव बनाती है, इसलिए बच्चों को करोना संक्रमण से बचाव के लिए सकारात्मक तरीके से समझाएं। कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतने के लिए सकारात्मक तरीके से प्रेरित करें। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर का। चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जो लोग होम आइसोलेट हैं, वह इस बात का विशेष ध्यान रखें | बच्चों से दूरी बनाकर रखें ताकि संक्रमण बच्चों तक न पहुंचे।डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शादाब आलम का कहना है कि बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता ठीक होती है लेकिन जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है इसीलिए सतर्कता जरूरी है। डॉ आलम ने बताया बच्चों को सावधानी से समझाएं - डराएं नहीं । डराकर समझाने से बच्चों की मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। धैर्य पूर्वक बच्चों के प्रश्नों के जवाब दें। नवजात बच्चों को यदि कोरोना है, तो विशेष ध्यान दें, बच्चा सुस्त है ,दूध नहीं पी रहा या सांस नहीं ले पा रहा तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। उन्होंने कोरोना के खिलाफ पांच मंत्र बताएं जिन्हें बच्चे अपनाएं-
मास्क लगाएं
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
घर से बाहर नहीं जाए।
हाथ धोते रहें
●संतुलित आहार लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें।
बच्चों में कोरोना के लक्षण
●अगर बच्चे को ज्यादा दिनों से बुखार आ रहा है ।
●सर्दी खांसी जुखाम होना।
●उल्टी या दस्त अधिक होना।
●बच्चों के हाथ पैरों मे सूजन आ जाए।
●डॉ आलम ने कहा माता-पिता व अभिभावक बच्चों के साथ सकारात्मक तरीके से संवाद करें और उनको संक्रमण के बारे में समझाने के साथ बच्चे खेल खेल में अपने बचाव के लिए किस तरह से प्रयास करें
इसके लिए कुछ टिप्स बताएं -
●बच्चों को गुब्बारा फुलाने के लिए दे जिससे उनके फेफड़े मजबूत होंगे।
●गुनगुना पानी पीने के लिए दें इससे संक्रमण का खतरा कम होता है।
●बच्चों को सांस वाली एक्सरसाइज कराएं।इससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलती है।
●बच्चे को हल्दी वाला दूध दे इससे बैक्टीरियल इनफेक्शन तथा वायरल इन्फेक्शन से लड़ने में मदद मिलेगी।
●बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know