कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन चुने वायरस नहीं - सीएमओ
उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
इटावा:भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर में लोग बड़ी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं ।इसलिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक होना और किसी भी तरह की अफवाह व आशंकाओं में नहीं पड़ना चाहिए । अपेक्षित संख्या में टीकाकरण हो सके हमारी लापरवाही व टीकाकरण के प्रति उदासीनता से करोना संक्रमण बढ़ता चला जाएगा और स्थितियां और खराब ना हो जाए इसके लिए टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन को चुने वायरस को नहीं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर का। उन्होंने बताया कि जनपद में टीकाकरण के बढ़ावा के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी, नेहरू युवा मंच, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च आदि संस्थाएं सहायक भूमिका में अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगी। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के पंजीयन के बारे में मदद भी करेंगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया अब जब कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिल गया है ,तब 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को इसे अवश्य लगवाना चाहिए यह जीवन रक्षा के लिए एक अवसर है इसे नहीं गंवाना नहीं चाहिए। डॉ यादव ने बताया जनपद में 1 मई से 84 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी जिस की तैयारी शुरू कर दी गई है 84 केंद्रों पर 8400 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही टीकाकरण के बारे में किसी को कोई शंका है या जानकारी प्राप्त करनी है तो एंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर 056 88- 25 96 97 मोबाइल नंबर 9045032394 पर संपर्क कर अपनी शंकाओं को दूर कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जनपद वासियों को संदेश दिया वैक्सीन लगवाने के बाद कोई भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
अपनी बारी पर वैक्सीन अवश्य लगाएं
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जनपद के 42 केंद्रों पर 4200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया जिसके सापेक्ष लोगों..... का टीकाकरण हुआ।
मेडिकल केयर यूनिट पर मोहल्ला करोल निवासी सुमन पांडे ने कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और टीकाकरण कराने के बाद कहा मैं अपने घर में अकेली रहती हूं मेरे बच्चे बाहर रहते हैं इसलिए मैं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हूं । इसीलिए मैं टीकाकरण पर पूरा विश्वास करती हूं और मैं अपील करती हूं जनपद में जो वरिष्ठ नागरिक अकेले अपने घरों में रह रहे हैं वह अवश्य टीकाकरण कराएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने।मेडिकल केयर यूनिट पर ही राम बहादुर ने अपनी पत्नी मालती देवी के साथ टीकाकरण कराया और टीकाकरण कराने के बाद कहा हम सबको सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है।
टीकाकरण कराएं भ्रम ना पाले
हाल ही में कई मामले ऐसे भी आए हैं जब वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं लोग । तो उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया की वैक्सीनेशन लगवाने का क्या फायदा तो आपको बता दें की वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के बाद 2 से 4 सप्ताह के बाद लगभग 80% प्रतिरक्षा प्राप्त होती है यदि 10 लोगों ने संपूर्ण टीकाकरण करवाया है तो भी 10 में 2 लोगों को कोरोना संक्रमण हो सकता है। लेकिन कोविड वैक्सीन लगवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की कोविड संक्रमण हो जाने के बाद भी गंभीर बीमारी नहीं होती तथा आईसीयू में भर्ती होने की नौबत नहीं आती। केवल हल्के-फुल्के लक्षण ही हो सकते हैं। अतः हम सभी को टीकाकरण के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही टीकाकरण कराने के बाद मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know