जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश न्यूज21
18 वर्ष से अधिक आयु के युवा वर्ग अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और टीका अवश्य लगाएं - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
इटावा:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। कोरोना काल में भी जो लोग अपने काम के लिए बाहर निकलते हैं, उनके लिए टीकाकरण करवाना बहुत ही जरूरी है। यह कहना है जिलाधिकारी श्रुति सिंह का। उन्होंने मंगलवार को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में पहुंचकर लोगों का हाल चाल जाना और वार्ड का औचक निरीक्षण किया वहां की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश भी दिए । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर ने बताया कि बलराम सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट को भी कोविड वार्ड बनाए जाने के विषय में बात चल रही है और कोशिश की जा रही है 125 बेड का कोविड वार्ड बनाया जाए। कोविड सैंपलिंग नोडल अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि जनपद में एंटीजन किट, ट्रूनेट मशीन से आरटीपीसीआर जांचें हो रही हैं। साथ ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर 628 सर्विलांस टीमों द्वारा मॉनिटरिंग हो रही है। सैंपलिंग में लगी एमएमयू टीम इटावा शहर में सात और ग्रामीण क्षेत्र में पांच मिलकर काम कर रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को जनपद के 33 केंद्रों पर 4000 लक्ष्य निर्धारित किया जिसके सापेक्ष .....लोगों ने टीकाकरण करवाया । डॉ यादव ने कहा जनपदवासी अपने आप को संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं और 28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी टीकाकरण कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | यदि किसी कारणवश वह रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते तो 1 मई से टीकाकरण केंद्र पर अपना आधार कार्ड लेकर आएं और रजिस्ट्रेशन कराएं। उनको टीका लगवाया जाएगा इसकी विशेष व्यवस्था सभी टीकाकरण केंद्रों पर की जाएगी। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के युवाओं से अपील की कि अपनी बारी पर आकर टीकाकरण अवश्य कराएं जब भी टीकाकरण कराने आए तो मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें।
मेडिकल केयर यूनिट पर जनपद निवासी प्रतिमा ने अपने पति के साथ टीकाकरण कराया और सभी से अपील की कि संक्रमण जिस तरह बढ़ रहा है
बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं
मेडिकल केयर यूनिट पर ललिता देवी ने कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाई और बताया उन्हें पहली डोज लगवाने के बाद कोई भी परेशानी नहीं हुई वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और दूसरी रोज लगवाने के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं महसूस कर रही हूं। मैं सभी से अपील करती हूं टीकाकरण अवश्य कराएं।
राजपुर सीएचसी पर विनोद कुमार चकरनगर निवासी ने टीकाकरण कराया और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा मुझे निशुल्क टीका लगाया गया और मैं बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और जनमानस से अपील करता हूं सरकार द्वारा निशुल्क टीके का अवश्य लाभ लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know