अब युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाएं,आगे बढ़कर टीकाकरण कराएं - मुख्य चिकित्सा अधिकारीभ्रांतियों से दूर रहकर टीकाकरण जरूर कराएं, दूसरों को भी करें प्रेरित
उत्तर प्रदेश न्यूज21
इटावा:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव का टीका देने का ऐलान किया है। इससे खासकर युवाओं में उत्साह का माहौल है। जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उससे बचने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए निशुल्क कोविड टीकाकरण किसी भी वरदान से कम नहीं है। इसलिए सभी युवा वर्ग से अपील करता हूं कि वह रजिस्ट्रेशन कराएं और टीकाकरण अवश्य कराएं । युवा अपनी जिम्मेदारी निभाएं और आगे बढ़कर टीकाकरण कराएं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएस तोमर का।
डॉ तोमर का कहना है कि जीवन अनमोल है, ,इसका सम्मान करें, अपने जीवन को बचाने के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं । किसी भी तरह की कोई भी भ्रांतियों में न पड़ें, यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है, इससे किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा। वर्तमान स्थिति या कोरोना संक्रमण के कारण मुश्किल जरूर है लेकिन इन परिस्थितियों में भी टीकाकरण हमारा सबसे मजबूत शस्त्र है जिससे हम कोरोना की जंग जीत सकते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि देश में दिहाड़ी मजदूर , श्रमिक वर्ग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्तियों के सीमांत वर्गों में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा है। इसलिए हमें ध्यान देना चाहिए उनकी सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है ,क्योंकि वह लोग अपने कामकाज के लिए घर से बाहर निकलते हैं। जिन्हें संक्रमण का ज्यादा डर है इसलिए उन सभी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के वैक्सीन लग चुकी है , उनको संक्रमण का खतरा कम होता है। अब तक देखा गया है कि जिनके वैक्सीन लग गई है वह यदि पाजिटिव हुए तो उनकी जान की हानि नहीं हुई ।
डॉ यादव ने कहा - सभी युवा वर्ग से अपील करता हूं कि वह भ्रांतियों से दूर रहें, बिल्कुल न घबराएंग , आगे बढ़कर वह टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण का लाभ लें और एक निवेदन भी करता हूं कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कोविड टीकाकरण पंजीयन प्रक्रिया के बारे में प्रमुख जानकारी प्रदान की-
■टीकाकरण 1 मई से शुरू होगा। टीकाकरण का पंजीकरण 18 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग के लिए मान्य होगा।
■पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट पर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
■पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है। तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा जो अनिवार्य है।
■पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक व्यक्ति अपनी मनपसंद टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकेगा।
■पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा।
■यदि कोई व्यक्ति पंजीकरण नहीं करा पाता तो वह व्यक्ति अपना आधार कार्ड या फोटो आईडी कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर आए उसको वहां पंजीयन की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know