प्रधान प्रत्याशी के घर से शराब मिली,अभियुक्त फरार
औरैया सहायल: जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व निर्बाध सम्पन्न कराये जाने के प्रयास में आपराधिक की गतिविधियों पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन इलैक्शन औरैया के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर, औरैया सुरेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में थाना सहायल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में थाना सहायल पुलिस द्वारा 18 पेटी (810 क्वार्टर) गत्ते मे देशी शराव मस्तीह व्राण्ड एवं 30 क्वार्टर देशी शराव मस्तीह व्राण्ड शील वन्द एवं 26 क्वार्टर अप मिश्रित शराव भरे हुये जिनका शील टूटा हुआ एवं 22 क्वार्टर खाली मय ढक्कन एवं 1.8 KG यूरिया खाद अचानकपुर के प्रधान पद के प्रत्यासी मोनू चक पुत्र श्याम सुन्दर निवासी अचानकपुर थाना सहायल जनपद औरैया ने मतदाताओ को अपने पक्ष मे वोट डालने के लिये शराव वाँटने हेतु अपने ही घर पर तैयार कर रहा था.
थाना सहायल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्याशी मोनू चक उपरोक्त के घर बृहद ग्राम अचानकपुर में दबिस देकर शराब बनाने की सामग्री व अपमिश्रित शराब बीती शाम करीब 20.30 बजे बरामद करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त मोनू सहायल पुलिस की आहट पाकर टार्च की रोशनी में भाग खड़ा हुआ जानकारी हेतु मोवाइल मे डाउनलोड आवकारी ऐप से वरामदा मस्तीह व्राण्ड के क्वार्टरो के ढक्कन मे लगे रैपर मै वने वार कोड को स्केन करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यह शराव इंगुरी ठेका देशी शराव की है इंगुरी ठेका देशी शराव थाना लवेदी जनपद इटावा मे है थानाध्य़क्ष लवेदी से जरिये मोवाइल वार्ता की गयी तो थानाध्यक्ष लवेदी द्वारा वताया गया कि उनके थानाक्षेत्र इंगुरी ठेका देशी शराव की दुकान से 22 पेटी (990 क्वार्टर) मस्तीह व्राण्ड के बीते 21 अप्रैल को चोरी हो जाने के सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2021 धारा 380 भादवि वनाम अज्ञात के बीती 22 अप्रैल को पंजीकृत हुआ है । इस सम्बन्ध में थाना सहायल में भी रिपोर्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शराब बरामद करने वाली टीम सदस्य प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह उ0नि0 जितेन्द्र सिंह उ0नि0 गिरीशचन्द्र आदि टीम है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know