पुलिस ने कार्यवाही कर प्राइवेट क्लीनिक पर बिना माक्स लगाए बैठे डाक्टर पर वसूला एक हजार का जुर्माना
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:कोतवाली क्षेत्र के असालत गंज में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे डाक्टर साहब खुद ही माक्स नहीं लगाए थे और जो लोग अपना इलाज कराने आये थे वो भी नहीं लगाए थे एक उपचार कर रहे डाक्टर ही मरीजों को नहीं समझा पा रहे तो अन्य की हालत क्या होगी कोविड 19 का ऐसे प्राइवेट डाक्टरों द्वारा जमकर धज्जियाँ उड़ाईं जा रहीं थी जिसको लेकर आज चौकी असालत गंज के इंचार्ज अनिलेश यादव द्वारा खबर के माध्यम से जा कर उस डाक्टर को बुला एक हजार का जुर्माना काट कोविड 19 की अव्हेलना करने पर अर्थ दण्ड देकर कार्यवाही की गई इस भयानकता भरी बीमारी को लोगों के प्रति कतई खौप नहीं देखा जा रहा जिसमे लोगो को अपनी जरा सी लापरवाही पर जान देकर कीमत चुकानी पड़ रही फिर भी सरकार के द्वारा पुलिस के द्वारा सामाजिक सम्भ्रान्त लोगों द्वारा बार बार अपील की जा रही उसको भी लोग नजरंदाज किये जा रहे ऐसे लोगों को अर्थ दण्ड लगा कर ही पुलिस को समझाना पड़ेगा लगता है तभी लोग समझेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know