सामाजिक दूरी बनाकर व फेस मास्क लगाकर अपने कार्यों को करे-विशेषज्ञ डॉ एमपी सिंह
उत्तर प्रदेश न्यूज21
हरियाणा:23 अप्रैल 2021 दोस्तों हम सभी अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अधिकतम इसके बारे में लोग जागरूक होते हुए भी भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं या तो उनको अपने परिवारीजनो से प्यार नहीं है या वह भारत के सशक्त तथा जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दे रहे हैं उक्त विचार अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ डॉ एमपी सिंह के हैं डॉ एमपी सिंह का कहना है कि हमें सामाजिक दूरी बनाकर रखते हुए और फेस मास्क लगाकर अपने कार्यों को करना चाहिए हमें आपस में नहीं बल्कि आपदा से लड़ना चाहिए सरकारी कार्यालयों मैं एक आम आदमी छोटी-छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते देखा जा रहा है जबकि कोरोना महामारी मैं चारों तरफ हाहाकार मची हुई है अस्पतालों में बेड खाली नहीं है रोगियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं मिल पा रही है व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस प्रकार की अनेकों वीडियो देख रहे हैं और टेलीविजन पर समाचार सुन रहे हैं फिर भी हम सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं डॉ एमपी सिंह का कहना है कि शमशान में गरीब और अमीर पढ़ा लिखा और अनपढ़ सब एक जैसे होते हैं जिस ऑक्सीजन को प्रकृति हमें मुफ्त में देती है वह अस्पतालों में भारी भरकम कीमत चुकाने के बाद भी नहीं मिल पाती है फिर भी हम प्रकृति से सीख नहीं ले रहे डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिसने हमें जिंदगी दी है वह हमारे स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा हमें उस पर विश्वास और भरोसा रखना चाहिए उसका सुमिरन करना चाहिए किसी का बुरा नहीं करना चाहिए किसी की मजबूरी का लाभ नहीं उठाना चाहिए झूठ बोलकर परिस्थितियों का लाभ भी नहीं लेना चाहिए अपने आसपास रहने वाले असहाय बेसहारा गरीब दिव्यांग निर्धन बीमार लोगों की मदद करनी चाहिए अफवाह का शिकार नहीं बनना चाहिए और ना ही किसी प्रकार की अफवाह फैलानी चाहिए आपका जीवन अमूल्य है इसलिए अपना ध्यान रखें और दूसरों का भी ध्यान रखें अपने प्रभु के फैसले पर शक ना करें अगर वह सजा दे रहा है तो अवश्य हमसे कुछ गुनाह हुआ होगा अपने कर्मों में सुधार लाएं स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें गरिष्ठ भोजन से बचें निस्वार्थ भावना से मदद करें किसी के दुख में हौसला दें और मददगार बने किसी का मजाक व उपहास ना उड़ाए प्रकृति को ना उजाड़े छल कपट से धन ना कमाए क्योंकि छल कपट और लालच में किए गए गलत कार्यों का परिणाम प्रकृति अवश्य देती है यदि सरकार के दिशा-निर्देशों की देशवासी पालना करेंगे तो अवश्य अपने परिवारी जनों के साथ खुश व स्वस्थ रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know