दिबियापुर फफूद रेलवे ट्रैक गपकापुर के पास मिला युवक का शव,स्थानीय लोगों ने जताई आत्महत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे 25 वर्षीय युवक का शव फफूंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूर गप्कापुर गांव के सामने ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रैक किनारे क्षतविक्षत शव को देख लोगों ने आरपीएफ-जीआरपी व सिविल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दिबियापुर थाना से पुलिस पहुंची। शव को ट्रैक से एक किनारे करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन व आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हो सकी।पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के औतो गांव निवासी भूरे उर्फ अंशुल पुत्र राजकुमार गुप्ता की फफूंद रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हुई है।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रेलवे स्टेशन से करीब आधा किमी की दूरी पर गप्कापुर गांव के सामने अप लाइन पर शव पड़ा देखा गया था। कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि ट्रैक किनारे शव पड़ा है। इसके बाद स्टेशन स्टाफ से इस बाबत जानकारी की गई।
आरपीएफ के साथ घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। स्वजनों का कहना है कि भूरे दिबियापुर थाना के समीप अपने मामा पप्पू के यहां रहता था। शुक्रवार की सुबह बाइक खड़ी कर मामा से कहा कि वह अपने घर जा रहा है।लेकिन, देर रात तक वह नहीं लौटा। जिस पर स्वजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। शनिवार सुबह पुलिस का फोन पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know