लखनऊ से BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन ,श्रीवास्तव कोरोना से संक्रमित थे
उत्तर प्रदेश न्यूज21
लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का आज निधन हो गया. श्रीवास्तव कोरोना से संक्रमित थे. उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ॐ शान्ति!''
वहीं भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know