दोपहर तक 51.3%वोटिंग,
रूपरेखा
- औरैया में मतदान की रफ्तार काफी अच्छी है, दोपहर तीन बजे तक 51.3 फीसद वोटिंग हो चुकी है। इसमें अछल्दा ब्लॉक में 49.79 फीसद, एरवाकटरा में 55.2 फीसद, अजीतमल में 49.58 फीसद, औरैया में 50.2 फीसद, बिधूना में 55 फीसद, भाग्यनगर में 48.33 फीसद, सहार में 51.15 फीसद मतदान हुआ है।
- सभी ब्लाकों के मतदान केंद्रों पर सुबह सवा सात बजे से मतदाताओं का आना शुरू हुआ। वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाने के लिए बूथ के बाहर तैनात फोर्स व प्रशासनिक अमला उन्हें जागरूक करता रहा।
- सुबह सात बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ 15 मिनट में बढ़ना शुरू हो गई। मतदाताओं का कहना था कि सुबह 10 बजे तक मौसम बेहतर रहा तो ज्यादा वोट होंगे।
- भाग्यनगर विकासखंड के ग्राम ककोर बुजुर्ग में दो बूथ बनाए गए हैं। यहां पर सुबह आठ बजे तक एक बूथ पर मात्र एक ही वोट डाला गया था। इसके अलावा तीन-चार और मतदान केंद्रों पर धीमी गति से मतदान होता नजर आया।
- सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक 9.86 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयाेग किया। सबसे अधिक मतदान बिधूना में 12.33 फीसद और सबसे कम एरवाकटरा में 7.60 फीसद हुआ। इसके अलावा अछल्दा में 10.50, अजीतमल में नौ, औरैया में 10.04, सहार में 09.25 और भाग्यनगर में 10.33 फीसद मतदान हुआ।
- सुबह 11 बजे तक जिले के ब्लाकों में कुल 23.18 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक बिधूना में 32 और सबसे कम एरवाकटरा में 20.20 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा अजीतमल में 20.26, औरैया में 21.08, भाग्यनगर में 22.13, अछल्दा में 22.86, और सहार में 23.54 फीसद मतदान हुआ।
- दोपहर एक बजे तक जिले के सभी ब्लाकों में 38.29 फीसद वोट डाले गए। इसमें सबसे अधिक बिधूना में में 43 और सबसे कम भाग्यनगर में 35 फीसद मत डाले गए। इसके अलावा अजीतमल में 37.20, औरैया में 37.36, एरवाकटरा में 37.50 , अछल्दा में 38.25 और सहार में 39.73 फीसद मतदान हुआ।
- कई केंद्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखा: सुबह करीब साढ़े आठ बजे चुनाव पर्यवेक्षक हिमांशु गौतम के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने विकासखंड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जुमहां, औरैया में प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर का औचक निरीक्षण किया।U
रातभर पुलिस और दावेदारों के बीच चला लुका-छिपी का खेल: मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए दावेदार रातभर उनकी चौखट पर वोट मांगते नजर आए। वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस भी दावेदारों का पीछा करते नजर आई। हालांकि देर रात कोई घटना नहीं हुई, फिर भी पुलिस निरीक्षण कर दावेदारों पर पैनी नजर बनाए नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पारदर्शिता व निर्भीकता के साथ मतदान को सम्पन्न कराया जाना है।
जिले की सीमाओं पर पुलिस-प्रशासन की किलेबंदी: मतदान को लेकर जनपद की सीमाओं पर पुलिस का पहरा सख्त हो गया है। पुलिस-प्रशासन की किलेबंदी को तोड़ पाना मुश्किल है। जिले में प्रवेश से पहले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके लिए अनंतराम टोल प्लाजा प्रशासन व अजीतमल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया] इसके अलावा कोविड जांच रिपोर्ट भी वाहन सवारों की चेक की जा रही है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी थानों व कोतवाली और चौकियों को अलर्ट कर दिया है। अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कंट्रोल रूम को अपडेट करते रहेंगे। पुलिस के सुरक्षा घेरे को पार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कोविड रिपोर्ट भी दिखानी पड़ेगी।
इनका ये है कहना: एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद की सीमाओं के अलावा मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। किसी प्रकार की अराजकता नहीं होने दी जाएगी।
अहम तथ्य:
- कुल मतदाताओं की संख्या - 911967
- कुल मतदान स्थल - 1534
- मतदान केंद्र - 787
उम्मीदवारों की स्थिति:
- प्रधान पद के उम्मीदवार - 4474
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए - 2639
- ग्राम पंचायत सदस्य के लिए - 3993
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know