औरैया में आज से नाईट कर्फ्यू, अब बेबजह घूमने से पकड़े जाने पर 5000 तक का जुर्माना
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या भी काफी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए अब नाइट कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है। बुधवार रात आठ बजे से 11 घंटे का नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है, जिसके अनुपालन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कर्फ्यू के दौरान पुलिस काेविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती बरतेगी और बेवजह बाहर घूमते मिलने पर पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा।जिले में नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए ककोर मुख्यालय में डीएम सुनील कुमार वर्मा ने मातहतों के साथ बैठक की है। डीएम ने बताया कि कोविड केस बीते कुछ दिनों में एकदम से बढ़ गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नाइट कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है, जो रात आठ से सुबह सात बजे तक होगा। डीएम ने बताया कि संक्रमण से अब तक जिले में 79 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड की जांच व टीकाकरण किया जा रहा है।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 149979 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में तीन हजार के करीब है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के लिए नियमों को लेकर सख्ती जरूरी है। नाइट कर्फ्यू को लेकर डीएम ने कहा कि बुधवार रात से जिले में नाइट कर्फ्यू व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। औरैया जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। आपात सेवाओं व परिवहन को छोड़कर किसी को भी कर्फ्यू के दौरान जिले में घूमने नहीं दिया जाएगा। यदि किसी को बेहद जरूरी कार्य है तो उसे स्पष्ट करना हाेगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान व बाजार बंद करा दिए जाएंगे। जिले में 11 घंटे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know