गोण्डा मतगणना का खाका तैयार, न्याय पंचायतवार होगी मतगणना 2770 मतगणना कार्मिक कराएं मतगणना का कार्य
उत्तर प्रदेश न्यूज21
गोण्डा:आगमी 02 मई को पंचायत चुनाव-2021 अन्तर्गत चारों पदों की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तृत रूपरेखा तैयार करा ली गई है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मतगणना का कार्य न्याय पंचायतवार होगा, जिस न्याय पंचायत अन्तर्गत जो-जो ग्राम पंचायतें आती हैं उनकी मतगणना का कार्य न्याय पंचायतवार तीन टेबल्स पर होगा जिसमें प्रत्येक टेबल पर 15 कार्मिक रहेगें। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 166 न्याय पंचायतें हैं जिसमें तहसील सदर में 52, करनैलगंज में 42, तरबगंज में 40 तथा मनकापुर में 32 न्याय पंचायतों सहित कुल 166 न्याय पंचायतें हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए 16 ब्लाकों हेतु 498 कार्यकारी पार्टियां तथा 56 रिजर्ब पार्टियों सहित कुल 554 पार्टियां बनाई गई हैं। मतगणना कार्य हेतु कुल 2770 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है जो पर्यवेक्षणीय अधिकारियों, रिटर्निंग आॅफीसर्स की निगरानी में मतगणना कार्य सम्पन्न कराएंगें। मतगणना का कार्य दो शिफ्टों में होगा तथा मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखण्डवार नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को विकासखण्डवार जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदाभिति करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों पर मतगणना हेतु अपने पदाभिहित दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना का कार्य मुख्य राजस्व अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य के साथ समन्वय बनाकर उनके निर्देशन एवं नियंत्रण में सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें।
इन स्थलों पर होगी मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्धारित किए मतगणना स्थल
02 मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा मतगणना स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। तहसील सदर अन्तर्गत पंडरी कृपाल ब्लाक की ग्राम पंचायतों की मतगणना गांधी विद्यालय इन्टर कालेज रेलवे कालोनी, झंझरी की अलहई महाविद्यालय उम्मेद जोत, मुजेहना की चंद्रशेखर श्याम राजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवगंज धानेपुर तथा इटियाथोक की मतगणना रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कालेज रामदेव नगर इटियाथोक में होगी।
इसी प्रकार तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ब्लाक हलधरमऊ की ग्राम पंचायतों की मतगणना रघुराज शरण महाविद्यालय नकहा बसंत, परसपुर की तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, कटरा बाजार की भारतीय इंटर कॉलेज तथा करनैलगंज की मतगणना मण्डी समिति करनैलगंज में होगी। तहसील तरबगंज अन्तर्गत ब्लाक नवाबगंज की ग्राम पंचायतों की मतगणना महात्मा गांधी इंटर कॉलेज नवाबगंज, बेलसर की महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज, तरबगंज की किसान बालिका इन्टर कॉलेज तथा वजीरगंज की मतगणना श्री दयानंद आयुर्वेदिक इन्टर कालेज में होगी। इसी प्रकार तहसील मनकापुर अन्तर्गत ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायतों की मतगणना डीपी इंटर कॉलेज मनकापुर, छपिया की मां गायत्री राम सुख पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मसकनवा तथा ब्लाक बभनजोत की ग्राम पंचायतों की मतगणना जनता इंटर कॉलेज गाजीपुर (गौरा चौकी) में होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सहित सभी मतगणना स्थलों पर पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know