दिबियापुर नगर सहित आस पास के क्षेत्रो मे करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत,लोगो मे छाया मातम
उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर:संक्रमण काल के दौरान नगर में जहां अकेले 24 घंटे में तीन लोगों मौत हो चुकी है जिनमें प्रमुख रूप से बिजली ठेकेदार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शुक्ला उमरी वाले शामिल है तो वही आनंद स्वरूप गुप्ता दिबियापुर और बबलू हिरवानी की मां रेखा हिरवानी दिबियापुर शामिल है। अरविंद शुक्ला की निधन की सूचना से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई श्री शुक्ला कई शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं लोग उनके सरल स्वभाव के कायल हैं। और बाबू दयाराम नगर दिबियापुर निवासी श्री राम विलाश शर्मा ( कैलाश बाग ) का निधन हो गया ।तो वही नगर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर गेल गांव के सामने स्थित बैसुन्धरा में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 अप्रैल को एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है इस तरह से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। जिससे गांव में लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं ।वही गांव के पूर्व प्रधान रणवीर सिंह लोहिया ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी है।रणवीर सिंह लोहिया ने बताया कि बीती शाम गांव के श्याम सिंह दोहरे उम्र 65 वर्ष पुत्र रामलाल की मौत हुई जिनके तीन बच्चे हैं ।बुधवार की सुबह तड़के 50 वर्षीय सुल्तान सिंह पुत्र सूबेदार की मौत हो गई इनके एक बेटा और बेटी है ।वही दिन के 12:00 बजते बजते 80 वर्षीय नाथूराम ने भी दम तोड़ दिया जिनके चार बेटे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में ज्यादातर लोगों को खांसी जुखाम बुखार की समस्या है इस संबंध में गेल के सी एस आर व जिला प्रशासन को भी जानकारी दी गई है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि समूचे गांव को सेनीटाइज कराया जाए ।बतौर उनके अभी तक जो भी लोग मरे हैं। सभी को जुकाम खांसी बुखार की समस्या रही है चार लोगों की मौत से गांव के लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित गेल एनटीपीसी से मदद की आस लगाए हैं।वही करोना संक्रमण एवं मौतों को लेकर जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर शिशिर पुरी ने बताया कि संक्रमण तेजी से फैल। रहा है इसके लिए जिला अस्पताल में अलग-अलग तीन फ्लोर पर व्यवस्था की गई है जिनमें एक फ्लोर पर लाक्षणिक मरीजों का उपचार किया जाता है दूसरी फ्लोर पर उन मरीजों को रखा जाता है जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है व तीसरे फ्लोर पर कोविड-19 मरीजों को।रखा जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में हुई मौतों।को लेकर कहा कि एक दो लोग करो ना पोस्टिव थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know