औरैया में 11373 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
●सुबह से ही डीएम, एसपी भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों के दौरे पर निकले
●संवेदनशील अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
औरैया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार सुबह कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच जिले भर के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ जिले का भ्रमण शुरू करते हुए मतदान का जायजा लिया। जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए जिले में 335 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में जबकि 209 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 76 मतदान केंद्र अति संवेदनशील प्लस की कैटिगरी में रखकर सुरक्षा के अभेद इंतजाम किए गए हैं। सामान्य श्रेणी में जिले के सिर्फ 167 मतदान केंद्र ही रखे गए हैं। पंचायत चुनाव में सूचीबद्ध 911967 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टियां रविवार को ही पहुंच गई थीं। सोमवार सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।निर्वाचन अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे दूर कराएं। एसपी अर्पणा गौतम ने कहा कि पोलिंग बूथ पर पुलिस फोर्स अलर्ट है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पोलिंग बूथ के आसपास कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए और कोविड के नियमों का पालन करें। जोनल, सेक्टर व अन्य अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 200 मीटर तक दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने दी जाए। मतदान केंद्र के अन्दर कोई ज्वलनशील पदार्थ तरल पदार्थ नहीं जाना चाहिए। सभी मतदाता मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोविड संक्रमित व्यक्ति नही डाल पायेगा वोट। चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले उपद्रवी व्यक्ति के खिलाफ की जाये कानूनी कार्रवाई। पोलिंग एजेंट अंदर बाहर न हो। मोबाइल अंदर न ले जाने दिया जाये। एजेंट की विडियोग्राफी कराई जाये। अगर पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार का बवाल होता है तो एजेंट भी जिम्मेदार होंगें। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा संबंधित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है मतदान करके अपने घरों में सुरक्षित रहें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से बातचीत की उनसे कमी और परेशानी के बारे में पूछा। उन्होंने कहा सभी को मेडिकल किट उपलब्ध होने के बारे में भी जानकारी ली।
वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रावेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 911967 है। एरवाकटरा में 179, अछल्दा में 229, बिधूना में 212, सहार में 226, अजीतमल में 196, औरैया में 260 व भाग्यनगर में 232 सहित कुल 1534 मतदान स्थल बनाए गए हैं जबकि 787 मतदान केंद्र बने हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 267, प्रधान पद के लिये 4474, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये 2639, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3993 उम्मीदवार हैं।
औरैया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक नजर में
कुल मतदाता अंतिम सूची के अनुसार – 911967
कुल पद – 6989
जिला पंचायत सदस्य – 23
क्षेत्र पंचायत सदस्य – 580
ग्राम प्रधान – 477
ग्राम पंचायत सदस्य – 5909
कुल प्रत्याशी – 11373
जिला पंचायत सदस्य के – 267
क्षेत्र पंचायत सदस्य के – 2639
ग्राम प्रधान के – 4474
ग्राम पंचायत सदस्य के – 3993
ब्लाक – सात (औरैया, बिधूना, अजीतमल, भाग्यनगर, अछल्दा, सहार व ऐरवाकटरा)
जोनल मजिस्ट्रेट – 26
सेक्टर मजिस्ट्रेट – 141
कुल मतदान केन्द्र – 787
कुल मतदान बूथ – 1534
ब्लाक बार –
एरवाकटरा – 179
अछल्दा – 229
बिधूना – 212
सहार – 226
अजीतमल – 196
औरैया – 260
भाग्यनगर – 232
संवेदनशील – 335 केन्द्र के 630 बूथ।
अतिसंवेदनशील – 209 केन्द्र के बूथ 449 बूथ।
अतिसंवेदनशील प्लस – 76 केन्द्र के 160 बूथ।
सामान्य – 167 केन्द्र के 295 बूथ।
निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य :- 12
प्रधान पद के प्रत्याशियों की मृत्यु पर निर्वाचन रद्द :- 02 ग्राम पंचायत।
ग्राम पंचायत सदस्य पद के कई वार्डो में निर्विरोध निर्वाचन तो नामांकन दाखिल न किये जाने से बड़ी संख्या में पद रिक्त।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know