औरैया में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर आए होमगार्ड की बुखार से मौत,जाँच कराने पर11साथी निकले कोरोना पॉजिटिव
औरैया:Auraiya Panchayat Chunav पंचायत चुनाव के एक दिन पहले जिले में कोरोना की दहशत देखने को मिली। बढ़ते खतरे के बीच थाना अयाना क्षेत्र में ड्यूटी करने आये हापुड़ निवासी होमगार्ड संजय कुमार की मौत की खबर आई। इसके बाद से क्षेत्र में खलबली मच गई। संजय की मौत का कारण बुखार बताया गया है। साथियों ने कहा किके मुताबिक उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। सीएचसी अजीतमल में उन्हें उपचार के लिए गए। जहां भर्ती करने से मना करते हुए सुबह आने को कहा गया। रविवार सुबह करीब चार बजे उनकी मौत हो गई।21 अप्रैल को पिलखुआ कंपनी औरैया जिला में चुनाव के मद्देनजर संजय कुमार को तैनात किया गया था।कंपनी थाना अयाना के क्षेत्र जसवंतपुर में पंडित ऋषि महाराज महाविद्यालय में रुकी हुई थी। शनिवार की देर रात संजय की हालत खराब होने पर उनके साथी उसे सीएचसी अजीतमल ले गए, अस्पताल में डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया और कहा मरीज को सुबह लेकर आए।रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। होमगार्ड की मौत के बाद डॉ. सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र, अखिलेश, मृत्युंजय पंडित ऋषि महाराज महाविद्यालय में रुके होमगार्ड की कोविड जांच की।44 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें 11 होमगार्ड पॉजिटिव निकले। इससे पुलिस व होमगार्ड महकमे में खलबली मची है। होमगार्ड की मौत पर यह भी चर्चा रही कि होमगार्ड संजय कुमार ने जिला कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी से उपचार करवाने के लिए छुट्टी मांगी थी। लेकिन जिला कमांडेंट ने होमगार्ड को छुट्टी देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, इस बात से प्रशासनिक अमला इंकार कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know