जनपद औरैया में एसपी व डी एम ने पत्रकारों के साथ जमकर खेली होली,उड़ा अवीर गुलाल
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: प्रशासन ने 2 दिन तक पत्रकारों के साथ खेली होली। पहले दिन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सभी पत्रकारो को अपने आवास पर आमंत्रित कर खेली होली तो दूसरे दिन पुलिस कप्तान श्रीमती अपर्णा गौतम ने पुलिस लाइन में पत्रकारों व अधीनस्थों को बुलाकर जमकर खेली होली।जिला प्रशासन के इस लाड़ प्यार से जनपद के पत्रकार काफी खुश दिखाई पड़ रहे है ,खास तौर से जनपद में किसी जिलाधिकारी द्वारा
पत्रकारों को इतना मान संम्मान पहली बार मिल रहा है।इसके अलावा भी जिलाधिकारी ने अपनी सह्रदयता से पूरे जनपद में एक नई मिशाल खड़ी कर दी है,आज जिलाधिकारी औरैया की कार्य प्रणाली से हर घर परिवार में बच्चे- बच्चे की जवान पर उनका नाम है।वही होली पर पूरा जिला रंगों में सराबोर रहा। फाग का राग छिड़ा तो लोग मस्ती में झूम उठे। पुलिस लाइन में डीएम सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम ने साथियों संग होली खेली और लोगों को शुभकामनाएं दीं।जिले में होली शांति और सौहार्द्र के साथ मनाई गई। सभी होली की मस्ती में डूब गए। होली है, होली है, ये गूंज हर गली, मोहल्ले में रही। सड़कों पर मतवालों की टोलियां नजर आईं। डीएम आवास पर भी होली मिलन का आयोजन किया गया। लोगों ने पहुंचकर जिला धिकारी सुनील कुमार वर्मा के साथ होली खेली व पकवानों का आनंद लिया। वृद्धाश्रम से पहुंचे बुजुर्गों ने फाग गीतों के बीच नृत्य किया। कार्यक्रम में एडीएम रेखा एस चौहान, एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, तहसीलदार सदर राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार पवन कुमार भी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन में भी उड़ा अबीर-गुलाल
औरैया। होली के दूसरे दिन पुलिस लाइन में होली खेली गई। पुलिस कर्मियों ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एसपी अपर्णा गौतम, एएसपी शिष्य पाल, आरआई लाइन आरके सिंह, सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय के साथ होली खेली।
(संवाद)
लोगों में दिखा उत्साह
औरैया। आवास विकास परिषद स्थित विवेकानंद पार्क में आवास विकास जन कल्याण समिति के बैनर तले होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलोनी के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। होली का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर समिति के महामंत्री अनुराग अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सिंह परिहार, देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संगठन मंत्री डॉ. योगेश विश्नोई, अवध नरेश शुक्ला, दिनेश मिश्रा, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे। (संवाद)
पूर्व मंत्री के आवास पर हुआ होली मिलन
औरैया। पूर्व मंत्री रामजी शुक्ला के आवास पर सुबह से ही होरियारों की भीड़ जमा हो गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ला ने सभी के साथ होली खेली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know