आगरा-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन एक अप्रैल से रोजाना चलेगी
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया):दैनिक रेल यात्रियों के लिए आगरा-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन एक अप्रैल से रोजाना चलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्ण आरक्षित विशेष ट्रेन 02180/02179 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी स्पेशल एक अप्रैल से प्रतिदिन चलेगी। ये ट्रेन सुबह के समय कानपुर और लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। शाम के समय फफूंद से इटावा व आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन है। कोहरे के कारण गत 16 दिसंबर को आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था।रेल प्रशासन ने चार जनवरी से ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था। लेकिन ये सप्ताह में पांच दिन ही चल रही थी। इस ट्रेन के प्रतिदिन चलने की सूचना से यात्रियों में खुशी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know