निवर्तमान ग्राम प्रधान पति राजेश चौहान ने किया ग्राम सभा बेला का दौरा,होली के बहाने टटोली मतदाताओं की नब्ज
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता घनश्याम सिंह
■ छूटे कार्य पूरे कराने का आश्वासन देकर मांगा जनसमर्थन
■ जनसमस्याओं से अवगत कराकर युवा समाजसेवी व पत्रकार शुभम बाबू ने "कमल मन्दिर" के प्रतीक चिन्ह देकर राजेश चौहान व उनके साथियों को सम्मानित किया
औरैया:जनपद के बिधूना विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा बेला में करीब पच्चीस साल से काबिज़ निवर्तमान ग्राम प्रधान संतोष कुमारी चौहान के पति पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने साथियों सहित ग्राम सभा का दौरा कर मतदाताओं की नब्ज टटोलकर जनसमर्थन मांगा।अपने प्रबल समर्थक रामप्रकाश शुक्ला,राजू बाथम,दीपू यादव,विनोद दुवे आदि के साथ अति पिछड़े ग्राम मनुआं पंहुचे राजेश चौहान ने पिछले कार्यकालों के छूटे कार्य पूरे कराने का आश्वासन देकर जनसमर्थन मांगा व होली की शुभकामनाएं दीं,इस मौके पर ग्राम मनुआं पुरवा में युवा समाजसेवी व पत्रकार शुभम बाबू ने राजेश चौहान व उनके साथियों को "कमल मंदिर" के स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know