*जिले के ग्रामीणांचल में धूमधाम से मनाया गया "होली" का "पवित्र" त्यौहार*
■ *गिले शिकवे भूल गले मिले:खूब उड़ा रंग गुलाल*
घनश्याम सिंह
औरैया
जिले के ग्रामीणांचल में भी "होली" का "पवित्र" त्यौहार
धूमधाम से मनाया गया,इस मौके पर ग्रामीण गिले शिकवे भूलकर गले मिले और जमकर रंग गुलाल उड़ाया।।
प्रेम के त्यौहार होली पर जिले के निवासियों ने प्रेम से एक दूसरे को अमीर रंग और गुलाल लगाकर व गले मिलन कर बधाइयां दी, इस अवसर पर याकूबपुर कस्बे के प्रख्यात समाजसेवी रविंद्र राजपूत के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी घनश्याम सिंह ने रविंद्र राजपूत को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस अवसर पर रविंद्र राजपूत ने कहा कि होली प्रेम का त्यौहार है इस पर हम सबको गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलन करना चाहिए,इस मौके पर छात्रा उन्नति सिंह व छात्र प्रिंस राजपूत,प्रधानाचार्या नीलम राजपूत आदि उपस्थित थीं,
इसी तरह पिपरौली शिव में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजसेवी व शिक्षक उदय कुमार ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी,इस मौके पर शिक्षिका उपासना व छात्रा आराधना ने होली का महत्व बताते हुए ग्रामीणों को मिल जुलकर त्यौहार मनाने की सीख दी,इसी तरह ग्राम जलालपुर में प्रख्यात प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधान श्याम सिंह यादव ने गांव का भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों को होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर श्याम सिंह ने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया,उनके साथ श्याम बाबू भी उपस्थित थे इस मौके पर पूर्व प्रधान श्याम सिंह व उनके साथी श्याम बाबू का रिश्ते की भाभी व समाज सेविका गंगा देवी ने घर पधारने पर महावर व काजल लगाकर सम्मानित किया।।
फ़ोटो 03
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know