बेला क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को पीट-पीटकर मार डाला,शव को बिस्तर समेत जलाया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: बेला थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर (कैथावा) में सोमवार को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को बिस्तर समेत जला दिया। पुलिस ने जला बिस्तर घर से कुछ दूर खेत से बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए हैं।मामले में आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। इटावा के बकेवर थाना के अहेरीपुर निवासी राजू बाथम ने बताया कि उन्होंने बेटी शिवानी (20) की शादी 14 जून 2019 को बेला थाना क्षेत्र के नूरपुर (कैथावा) निवासी मनोज के साथ की थी।शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मनोज, ससुर राघवेंद्र, चचिया ससुर नरेंद्र और घनश्याम, ननद ज्योती, दुर्गा व सास दहेज में बाइक व दो लाख रुपये की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे।इसकी जानकारी पुत्री ने कई बार दी थी। सोमवार को गांव के लोगों से सूचना मिली कि उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई।इस पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव जला पड़ा था। पीड़ित ने मारपीट कर बेटी की हत्या करने व शव जलाने का आरोप लगा तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि राजू की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पति, देवर व ससुर हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know