एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होगी। इसके लिए शासन जहां गंभीर है वहीं स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। क्रय केंद्रों पर इसकी तैयारी बुधवार देर रात तक देखने को मिली। जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य किया गया। किसानों को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए 60 क्रय केंद्र खोले गए हैं। हालांकि, यहां पर 75 केंद्रों को खोले जाने का लक्ष्य था।गुरुवार (आज) से शुरू हो रही गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। किसानों का धान खरीदे जाने के लिए 60 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
बुधवार को शहर में गल्ला मंडी स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर पल्लेदार गोदाम की सफाई करते दिखे। सहायल स्थित सहकारी समिति, रुरुगंज, गल्लामंडी दिबियापुर, अछल्दा, अजीतमल में भी केंद्रों पर तैयारी की गई।गेहूं का स्टॉक सुरक्षित रखने के लिए बंदोबस्त किए गए। बारदाना और इलेक्ट्रानिक मशीनें भी मुहैया करा दी गईं हैं। इस सीजन में 275 रुपये का अंतर मंडी और सरकारी खरीद केंद्रों के बीच है। वही आज यानी बुधवार को क्रय केंद्र प्रभारी तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए।औरैया मंडी समिति में खाद्य विभाग के केंद्र पर कर्मचारी साफ-सफाई करते नजर आए। इसके अलावा कर्मचारी वारदाना एवं कांटा-बांट लगाते नजर आए। वहीं प्रशासन ने कंट्रोल रूम के जरिये क्रय केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों से खुद को अपडेट रखने की तैयारी भी कर रखी है। पिछले वर्ष 8,970 किसानों से 45,290 मीट्रिक टन धान खरीद हुई थी। 31 मार्च तक 798 किसानों ने पंजीकरण कराया ।
-----------
क्रय केंद्र एक नजर में :
खाद्य विभाग - 10
पीसीएफ - 40
पीसीयू - 08
एफसीआइ - 02
-------- बोले जिम्मेदार-
गेहूं खरीद को लेकर तैयारियां पूरी है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने का मन बना रहे हैं। गेहूं की खरीद 15 जून तक की जाएगी। 798 किसानों ने जियो टैगिंग कराई है।
सभी केंद्र प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। 60 क्रय केंद्रों पर गुरुवार से गेहूं खरीद शुरू होगी। इसके लिए क्रय केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। दो-तीन दिन के अंदर 11 और क्रय केंद्र खुलने की संभावना है।
-सुधांशु शेखर चौबे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know