औरैया में महिला की देर रात सैफई में इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
अजीतमल (औरैया):क्षेत्र के गांव जुलूपुर निवासी महिला की शनिवार देर रात सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। उधर मामले की जांच में जुटी पुलिस ने डॉक्टरों द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर कैंसर से इलाज के दौरान मौत होने की बात कही है।जुलुपुर निवासी सर्वेश बाथम की पत्नी गंगा देवी (55) की शनिवार को सैफई में मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव के लोगों पर रंजिश में मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतका के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। अब मृतका के परिजनों द्वारा विपक्षियों पर मारपीट कर महिला की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।जबकि महिला कैंसर से ग्रसित थी। कुछ दिन से उसकी हालत खराब चल रही थी। मृतका के परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know