*त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए फफूंद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*
■ *सीओ प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने संभाली मार्च की कमान*
घनश्याम सिंह
औरैया। होली,शबे बरात व चुनाव को लेकर पुलिस ने कस्बा में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। सीओ ने कस्बा के रास्तों का भ्रमण किया। थाने में पहुंचकर सीओ ने कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी की। उन्होंने ने कहा कि कहीं पर भी नई परंपरा नहीं डलनी चाहिए। कोई नई परंपरा डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
पंचायत चुनाव, होली व शबेबरात के त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन ने होलिका दहन के स्थान पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। नवागंतुक सीओ प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कस्बा का भ्रमण करने के बाद सीओ ने कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि होली पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। यदि कोई नई परंपरा डालने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर एसएसआई राम चन्द्र गौतम,उप निरीक्षक सुरेश चंद्र,सुखराम सिह,विकास त्रिपाठी,उपेंद्र यादव,धर्मवीर,सुशील यादव,शादाब अहमद सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा ।।
फ़ोटो-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know